लूट की सूचना पुलिस जांच में पायी गयी झूठी  

थाना शिवरतनगंज पुलिस द्वारा फर्जी लूट की सूचना का खुलासा

लूट की सूचना पुलिस जांच में पायी गयी झूठी  

 झूठी सूचना देने वाले के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर की गयी विधिक कार्यवाही 

अमेठी । दिनांक 14.12.2025 को डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि अंकित सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम गणेशपुर थाना कोतवाली हैदरगढ़ जिला बाराबंकी का निवासी है जो पिकअप लोडर से किराना का सामान ले जा रहा था । थानाक्षेत्र शिवरतनगंज के कुसुंभी के पास तीन अज्ञात लोग बाइक से आए और मारपीट की तथा डेढ लाख रुपए छीन कर भाग गए । उक्त सूचना पर थाना शिवरतनगंज पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयाना करते हुए मौके पर मौजूद पिकअप लोडर ड्राइवर अंकित सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी गनेशपुर थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी व उसके साथी विनोद मिश्रा पुत्र कौशल किशोर मिश्रा निवासी राम्भी थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी से पूछताछ करते हुये विभिन्न माध्यमों से साक्ष्य संकलन किया गया ।
 
पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा उक्त सूचना का संज्ञान लेकर संबन्धित को आवश्यक कार्यवाही हेतु आदेश-निर्देश दिये गये थे।पुलिस अधीक्षक अमेठी  अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी  ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी तिलोई दिनेश कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में थाना शिवरतनगंज पुलिस द्वारा उक्त घटना की गंभीरता से जांच की गई तो ज्ञात हुआ कि अंकित कुमार गुप्ता पुत्र संतोष गुप्ता निवासी मो0 कुरैशी वार्ड नगर पंचायत हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी की हैदरगढ़ में किराना की दुकान है उसी दुकान का सामान पिकअप लोडर द्वारा ड्राइवर अंकित सिंह के साथ इन्हौना, शिवरतनगंज, सैमरौता आदि स्थानों पर किरानों की दुकान में सामान सप्लाई हेतु दिनांक 14.12.2025 को भेजा था । माल बिक्री का 80,150/-रुपये ड्राइवर अंकित सिंह लेकर आ रहा था ।
 
बेईमानी की नीयत से रुपये हड़पने के लिये वह अपने साथी विनोद मिश्रा के साथ योजना बनाकर गाड़ी का साइड शीशा तोड़कर छिनैती की सूचना दिया था । इस प्रकार घटना स्थल का निरीक्षण करने व दुकान मलिक एवं ड्राइवर से पूछताछ करने पर लूट की सूचना झूठी पायी गयी । तलाशी से अभियुक्त अंकित सिंह के कब्जे से 40150/-रुपये व उसके साथी विनोद मिश्रा के कब्जे से 40000/- रुपये बरामद हुआ । दुकान मलिक अंकित गुप्ता की तहरीर पर पिकअप लोडर ड्राइवर अंकित सिंह व उसके साथी विनोद मिश्रा के विरूद्ध थाना शिवरतनगंज पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । बरामदगी के आधार पर दोनों अभियुक्तों को नियमानुसार हिरासत में लेकर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) की बढोत्तरी की गयी । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना शिवरतनगंज पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गई।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel