अंधविश्वास का खौफनाक खेल: तीन अज्ञात महिलाओं ने बुजुर्ग महिला को झांसे में लेकर उड़ाया मंगलसूत्र व कान की बाली
गोलाबाजार, गोरखपुर | 1गोला थाना क्षेत्र के ग्राम बांहपुर में अंधविश्वास और टोटके का सहारा लेकर ठगी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। तीन अज्ञात महिलाओं ने बुजुर्ग महिला को धार्मिक भय और झूठे आश्वासनों में उलझाकर उसका मंगलसूत्र और कान की बाली ठग ली। पीड़िता की बेटी ने थाने में तहरीर दे दी है, वहीं पुलिस ने संदिग्ध महिलाओं की तलाश तेज कर दी है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नहीं किया जा सका था।
अंधविश्वास में फंसी बुजुर्ग महिला से उन महिलाओं ने एक खाली लोटा मंगवाया। इसके बाद उन्होंने पूनम देवी का मंगलसूत्र और कान की बाली लोटे में डलवाकर उस पर कागज रख दिया और लाल धागे से कसकर बांध दिया। महिलाओं ने हिदायत दी कि इसे कोई न खोले, वरना टोटका निष्फल हो जाएगा। साथ ही यह भी कहा कि अगले दिन वे स्वयं आकर लोटा खोलेंगी और आभूषण वापस निकाल देंगी।
महिलाओं के जाने के कुछ देर बाद जब परिवार के अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी हुई तो उन्हें संदेह हुआ। लोटा खोलने पर हकीकत सामने आई—उसमें केवल मिट्टी से ढका एक पीतल का नकली मंगलसूत्र मिला, जबकि असली मंगलसूत्र और कान की बाली गायब थीं। ठगी का एहसास होते ही परिजनों ने आसपास के गांवों में महिलाओं की तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला।
पीड़िता की बेटी शालिनी दुबे उर्फ निक्की दुबे पुत्री संजय दुबे ने गोला थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र में डेरा डालकर घूम रही तीन-चार संदिग्ध महिलाओं को पूछताछ के लिए उठाया है। ग्रामीणों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है और लोग अंधविश्वास के नाम पर हो रही ठगी से सतर्क रहने की मांग कर रहे हैं। यह घटना एक बार फिर अंधविश्वास के नाम पर सक्रिय ठग गिरोहों की पोल खोलती है और पुलिस से त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है।

Comment List