पचपेड़वा में मानकहीन निर्माण का आरोप, ठेकेदार पर लूट का दावा—डीएम ने दिए जांच के आदेश

पचपेड़वा में मानकहीन निर्माण का आरोप, ठेकेदार पर लूट का दावा—डीएम ने दिए जांच के आदेश

बलरामपुर। आदर्श नगर पंचायत पचपेड़वा के छोटी–बड़ी मस्जिद वार्ड में कराए जा रहे नाली निर्माण एवं इंटरलॉकिंग कार्य में गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने ठेकेदार पर मानकहीन सामग्री के उपयोग और सरकारी धन की लूट का आरोप लगाया है। मामले को लेकर जिलाधिकारी बलरामपुर से शिकायत की गई है, जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वार्ड में कराए गए नाली निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा मानक के विपरीत ईंटों का प्रयोग किया गया। कई स्थानों पर नई ईंटों के स्थान पर पुरानी और कमजोर ईंटें लगाए जाने का आरोप है, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नाली निर्माण के बाद अब इंटरलॉकिंग कार्य में भी भारी अनियमितता बरती जा रही है।
 
आरोप है कि जहां पुराने इंटरलॉकिंग को उखाड़कर नए सिरे से ब्रिक स्टोन तोड़कर बिछाया जाना था, वहां ठेकेदार द्वारा पुराने इंटरलॉकिंग के ऊपर ही नाममात्र ब्रिक स्टोन डालकर औपचारिकता पूरी की जा रही है। इससे न केवल कार्य की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है, बल्कि सरकारी धन के दुरुपयोग की आशंका भी जताई जा रही है।
 
इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन (भानू) के तहसील उपाध्यक्ष आलम खान ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार को जिलाधिकारी बलरामपुर को फोन के माध्यम से पूरे मामले की शिकायत की है। आलम खान के अनुसार, जिलाधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अधिशासी अधिकारी (ईओ) और जूनियर इंजीनियर (जेई) को मौके पर जाकर जांच करने के आदेश दिए हैं तथा आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है। आलम खान ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जिलाधिकारी के आदेश का संबंधित अधिकारी पालन करेंगे और मौके पर पहुंचकर हो रही कथित लूट व मानकहीन कार्य की निष्पक्ष जांच करेंगे।
 
उन्होंने मांग की है कि दोषी ठेकेदार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए और कार्य को निर्धारित मानकों के अनुसार दोबारा कराया जाए, ताकि जनता को गुणवत्तापूर्ण सुविधा मिल सके। फिलहाल, जिलाधिकारी के निर्देश के बाद जांच को लेकर क्षेत्र में हलचल तेज हो गई है। अब सबकी निगाहें संबंधित अधिकारियों की रिपोर्ट और आगे होने वाली कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel