
ऑनलाइन संगीत कार्यक्रम में शामिल हुए 2000 से ज्यादा दर्शक
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। प्रीमियर इवेंट मैनेजमेंट द्वारा कॉलेज रोड स्थित इंडियन इवेंट सॉल्यूशन्स के सहयोग से फिल्म जगत के महान गायक मुकेश चंद्र माथुर की 44वीं पुण्य तिथि पर संगीतमय श्रद्धांजलि दी गई। मुकेश के सदाबहार गीतों को ऑनलाइन प्रसारित करने के पहले आयोजक वाईस ऑफ मुकेश सुबोध आर्या, गायिका समृद्धि तिवारी, संयोजक व
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। प्रीमियर इवेंट मैनेजमेंट द्वारा कॉलेज रोड स्थित इंडियन इवेंट सॉल्यूशन्स के सहयोग से फिल्म जगत के महान गायक मुकेश चंद्र माथुर की 44वीं पुण्य तिथि पर संगीतमय श्रद्धांजलि दी गई। मुकेश के सदाबहार गीतों को ऑनलाइन प्रसारित करने के पहले आयोजक वाईस ऑफ मुकेश सुबोध आर्या, गायिका समृद्धि तिवारी, संयोजक व होस्ट मनीष सिंह सेंगर, तकनीकी सहयोगी राजेश तिवारी, गायक मोहन सक्सेना, हार्दिक आर्या, पुष्कर तिवारी, नारायण एडवरटाइजर के मोहित शुक्ला ने मुकेश साब के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की।
-
महान गायक मुकेश को दी गई संगीतमय श्रद्धांजली ऑनलाइन संगीत कार्यक्रम में शामिल हुए 2000 से ज्यादा दर्शक -
महान गायक मुकेश को दी गई संगीतमय श्रद्धांजली ऑनलाइन संगीत कार्यक्रम में शामिल हुए 2000 से ज्यादा दर्शक
सुबोध आर्या ने ऑनलाइन दर्शकों की तालियों और वाहवाही और फरमाइशों के बीच एक के बाद एक दर्जनों गीत गाकर सबको मंत्रमुग्ध किया। हम उस देश के वासी हैं जिस देश मे गंगा बहती है, जीना यहां मरना यहां, जाने कहाँ गए वो दिन, किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार, दीवानों से ये मत पूंछो, एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल, ओह रे ताल मिले नदी के जल से, आंसू भरी हैं ये जीवन की राहें, जो प्यार तूने मुझको दिया था आदि जैसे लोकप्रिय एकल गीत सुबोध आर्या ने सुनाए। वहीं नवोदित गायिका समृद्धि तिवारी के साथ मेरा प्यार भी तू है, मेहबूब मेरे, क्या खूब लगती हो, कहीं करती होगी वो मेरा इंतजार, तुमने किसी से कभी प्यार किया है,
दिल की नजर से, फूल तुम्हें भेजा है खत में, जिंदगी की न टूटे लड़ी आदि युगल गीत गाकर सबको भावविभोर किया। संचालन कर रहे मनीष सिंह सेंगर ने मुकेश साब के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए उनसे जुड़े तमाम अनछुए पहलुओं को साझा किया। मुंबई से कर्ण बॉस एफ एम के पेज, झांसी से सोमेश्वर त्रिपाठी और शैली त्रिपाठी के पेज स्वर सप्तक और सरगम म्यूजिक लैब्स के पेज से तीन चरणों मे कार्यक्रम ऑनलाइन प्रसारित किया गया जिसमें 20000 से ज्यादा दर्शकों ने अपने घरों या आफिस आदि से भाग लिया। देर रात तक चले इस कार्यक्रम के समापन पर सुबोध आर्या और मनीष सिंह सेंगर ने सबके प्रति आभार जताया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

Comment List