एक के बाद एक लाश की बरामदगी की पर पुलिस नींद से जागी ही नहीं
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो औरास उन्नाव के ग्राम सभा टिकरा के अंदर एक और क्लास की बरामदगी हुई है जिसकी पहचान धर्मेंद्र कनौजिया पुत्र परमेश्वर कनौजिया के रूप में हुई है मृतक धर्मेंद्र कनौजिया पुत्र परमेश्वर कनौजिया के सिर पर चोट के गहरे निशान होने से कत्ल की संभावनाएं ज्यादा साबित हो रही हैं किंतु पोस्टमार्टम
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो औरास उन्नाव के ग्राम सभा टिकरा के अंदर एक और क्लास की बरामदगी हुई है जिसकी पहचान धर्मेंद्र कनौजिया पुत्र परमेश्वर कनौजिया के रूप में हुई है मृतक धर्मेंद्र कनौजिया पुत्र परमेश्वर कनौजिया के सिर पर चोट के गहरे निशान होने से कत्ल की संभावनाएं ज्यादा साबित हो रही हैं किंतु पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति किलियर हो पाएगी
-
एक के बाद एक लाश की बरामदगी की पर पुलिस नींद से जागी ही नहीं
मृतक धर्मेंद्र तीन भाई था वह अपने भाइयों में सबसे छोटा था मृतक धर्मेंद्र के भाई तथा माता का रो-रोकर बहुत बुरा हाल है मेरे पूछे जाने पर यह भी बताया कि उनका ना तो किसी से झगड़ा बहुत कुछ नहीं था और स्थिति को देखकर आत्महत्या भी नहीं लग रही अब सब की आस पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर ही निर्भर है

Comment List