खाद्य विपणन शाखा भानीपुर में गेहूं क्रय केंद्र का हुआ शुभारंभ ।

खाद्य विपणन शाखा भानीपुर में गेहूं क्रय केंद्र का हुआ शुभारंभ ।

खाद्य विपणन शाखा भानीपुर में गेहूं क्रय केंद्र का हुआ शुभारंभ । वी• पी •सिंह (रिपोर्टर ) अभॊली भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे अभोली विकास खंड के अंतर्गत भानीपुर गांव में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश सह-प्रभारी व भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रामलोलारख उर्फ ओला सिंह ने सरकार

खाद्य विपणन शाखा भानीपुर में गेहूं क्रय केंद्र का हुआ शुभारंभ ।

वी• पी •सिंह (रिपोर्टर )

अभॊली भदोही ।

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे अभोली विकास खंड के अंतर्गत भानीपुर गांव में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश सह-प्रभारी व भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रामलोलारख उर्फ ओला सिंह ने सरकार के खाद्य विपणन शाखा भानीपुर में गेहूं क्रय केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया।

ओला सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा खाद्य विपणन विभाग से गेहूं क्रय केंद्र भानीपुर की स्वीकृति प्रदान की गई इससे अन्नदाता किसान भाइयों की अपनी उपज का मूल्य रुपया 1925 प्रति कुंतल की दर से प्राप्त कर सकेंगे तथा बिचौलिए से अंकुश लगेगा श्री सिंह ने कहा कि दुर्गागंज क्षेत्र में भारी संख्या में किसान खेती करते हैं जबकि कुछ किसान जानकारी के अभाव में अपनी फसलों का उचित मूल्य भी नहीं प्राप्त करते हैं /

लेकिन भाजपा सरकार ने किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करना चाहती है ऐसे में कम लागत वाली खेती पर जोर देना होगा प्रदेश सरकार ने बटाई पर खेती कर रहे किसानों को भी अपनी फसलों को क्रय केंद्रों पर भेजने के लिए आदेशित किया है साथ ही उन्होंने किसानों से अपील किया कि खेतों के मेड़ों पर अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया जिससे उनकी काफी आमदनी बढ़ेगी।

गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी संजीव कुमार विश्वकर्मा ने किसानों से कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ऑनलाइन रजिस्टर्ड किसानों का गेहूं क्रय किया जाएंगा तथा उनके खाते में तत्काल पैसा भेजा जाएगा इस अवसर पर किसान नेता शिव कुमार दुबे त्रिभुवन सिंह वीपी सिंह तारकेश्वर, भगौती गौतम, फुलचंद पाल व नायब सिंह आदि उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel