
लायंस क्लब ने ज़रूरतमंदों को बांटे कंबल व ऊनी कपड़े
लायंस क्लब ने ज़रूरतमंदों को बांटे कंबल व ऊनी कपड़े हरदोई।सर्दी के मौसम को देखते हुए लायंस क्लब हरदोई विशाल के पूर्व गवर्नर हरगोविंद सेठी ने तय किया आज मौसम के हिसाब से कंबल और वस्त्र आदि बांटकर जरूरतमंदों की सेवा की जाए। लायनेस एवं लायंस क्लब के सभी सदस्यों को लेकर वे निकल पड़े
लायंस क्लब ने ज़रूरतमंदों को बांटे कंबल व ऊनी कपड़े
हरदोई।सर्दी के मौसम को देखते हुए लायंस क्लब हरदोई विशाल के पूर्व गवर्नर हरगोविंद सेठी ने तय किया आज मौसम के हिसाब से कंबल और वस्त्र आदि बांटकर जरूरतमंदों की सेवा की जाए। लायनेस एवं लायंस क्लब के सभी सदस्यों को लेकर वे निकल पड़े हरदोई से लगभग 7 किलोमीटर दूर ग्राम जिओ में। जहां गरीबी रेखा से नीचे और जरूरतमंदों वस्त्र महिलाओं को शॉल बच्चों को गर्म कपड़े बांटकर नए वर्ष का आगाज किया। इस कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता, ज़ोन चेयरमैन अविनाश गुप्ता, वर्तमान अध्यक्ष नितेश मुखर्जी, अशोक गुप्ता, प्रकाश खन्ना, बालकिशन गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, अवध बिहारी, अतुल टंडन, ग्राम प्रधान श्री पाठक आदि मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त लायनेस अध्यक्ष निशी टंडन, सचिव कंचन खन्ना, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी सेठ, बीना मेहरोत्रा, सरला गुप्ता, सुभाषिनी श्रीवास्तव, सुशील सेठी, निधि टंडन, पूनम श्रीवास्तव, रश्मि गुप्ता आदि महिला सदस्य भी मौजूद रहीं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List