सरकार का गड्ढा मुक्त सड़क का फरमान हवा हवाई

सरकार का गड्ढा मुक्त सड़क का फरमान हवा हवाई

जयदीप शुक्ला के साथ यज्ञनारायण त्रिपाठी की रिपोर्ट मोतीगंज,गोण्डा-सरकार का सड़कों के गड्ढा मुक्त करने का फरमान हवा हवाई साबित हो रहा है धरातल पर देखने पर कुछ और ही दिख रहा है टूटी हुई सड़क पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन बना रहता है। यह हाल है विद्यानगर मोतीगंज से वरूआचक

जयदीप शुक्ला के साथ यज्ञनारायण त्रिपाठी की रिपोर्ट

मोतीगंज,गोण्डा-
सरकार का सड़कों के गड्ढा मुक्त करने का फरमान हवा हवाई साबित हो रहा है धरातल पर देखने पर कुछ और ही दिख रहा है टूटी हुई सड़क पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन बना रहता है।

यह हाल है विद्यानगर मोतीगंज से वरूआचक मल्हारी से होते हुए महादेवा को गोंडा उतरौला को जोड़ने वाली यह सड़क का यह हाल है इस सड़क पर बीके इंटर कॉलेज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विद्यानगर आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र विद्या नगर थाना मोतीगंज जूनियर हाई स्कूल नौबरा सहित दर्जनों विद्यालय व मंदिर मस्जिद पडते हैं

इसी टूटे हुए मार्ग से हजारों की संख्या में लोगों के आने-जाने का एक ही रास्ता है और इसी टूटी सड़क से नन्हे मुन्ने बच्चे विद्यालय आते जाते हैं। विद्या नगर गांव निवासी गुल्लू रामनगर बनकट गांव निवासी पशुपति नाथ शुक्लावह गौरव गांव के पूर्व प्रधान डॉ यूसुफ ने बताया कि कई वर्षों पूर्व बनी है सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है लेकिन इस सड़क की तरफ कोई भी जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहा है

जबकि सड़क से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग गुजरते हैं और इसी रास्ते से ज्यादातर दोपहिया चार पहिया वाहन भी गोंडा, मनकापुर, सिहांगांव सिसवरिया, मां गायत्री मंगला देवी महाविद्यालय सोठिया व छेदीलाल रामफेर बालिका विद्यालय गढ़ी मोतीगंज को बच्चे व आने जाने वाले लोग प्रतिदिन आते जाते हैं हाथी के दांत की तरह निकले बड़े-बड़े पत्थरों मे फसकर स्कूली बच्चे व बूढ़े व दो पहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो जाते हैं और कई लोगों को गंभीर चोटें भी आई हैं।

पूर्व प्रधान डॉ यूसुफ अंसारी ने शासन से मांग की है कि यह सड़क टूटकर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई है जिसे शासन शीघ्र ठीक कराओ और शासन की दावे को पूरा करें।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस शेखर यादव के विवादित भाषण पर संज्ञान लिया सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस शेखर यादव के विवादित भाषण पर संज्ञान लिया
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।     सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस शेखर कुमार यादव द्वारा रविवार को विश्व हिंदू...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।