कुट्टू के आटे को लेकर पुलिस हरकत में

कुट्टू के आटे को लेकर पुलिस हरकत में

कुट्टू के आटे को लेकर पुलिस हरकत में


सहारनपुर समेत हरियाणा व उत्तराखण्ड में भी मचा था हाहाकार

सहारनपुर।

 कुट्टू के आटे से लोगों की बिगड़ी हालत के बाद पुलिस भले ही हरकत में आ गयी हो लेकिन इस सम्बन्ध में अभी तक कहीं से भी कोई गिरफ्तारी प्रकाश में नहीं आयी है। हालत बिगड़ने का यह सिलसिला सहारनपुर जिले तक ही सीमित नहीं है बल्कि हरियाणा प्रदेश के यमुनानगर तथा उत्तराखण्ड के हरिद्वार से भी ऐसे अनेक मामले प्रकाश में आये हैं जिनमें से कई लोगों की हालत बेहद गंभीर हो गयी थी। 

समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को पुण्यतिथि पर किया याद Read More समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को पुण्यतिथि पर किया याद

नवरात्रों के दौरान उपवास रखने वाले अधिकतर माता के भक्त शाम के समय कुट्टू के आटे का इस्तेमाल कर पकोड़ी आदि बनाते हैं। प्रथम नवरात्र में जिन्होंने इसका इस्तेमाल किया उनमें से कुछ ही हालत तो तत्काल बिगड़ गयी बल्कि जबकि कई अन्य अगले दिन सुबह के समय इससे प्रभावित हुए।

आयुध निर्माणियों का निगमीकरण किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं- अशोक सिंह Read More आयुध निर्माणियों का निगमीकरण किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं- अशोक सिंह

 इस दौरान चक्कर आने के बाद कई अचेत हो गये तो कई लोगों को उल्टियां लग गयी जिसके बाद इस तरह के लोगों का उपचार के लिए सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में आना-जाना लगा रहा। जिस किसी को इस बारे में पता चला तो उसने कुट्टू के आटे को तिलांजलि दे दी। शनिवार देर शाम से अगले दिन सुबह तक लोगों की हालत बिगड़ती देखने को मिली। 

ब्रजेश पाठक का बड़ा  राजनीतिक हमला: बलिया में बोले—UP में अखिलेश की राजनीति फेल, बंगाल में TMC का सफाया तय Read More ब्रजेश पाठक का बड़ा राजनीतिक हमला: बलिया में बोले—UP में अखिलेश की राजनीति फेल, बंगाल में TMC का सफाया तय

दरअसल स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही एक बार पुनः लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गयी जो ये भलीभांति जानता था कि जिस तरह होली-दीपावली त्यौहारों पर सिंथेटिक मावे की खेप इधर-उधर पहुंचती है, उसी प्रकार नवरात्रों के दौरान कुट्टू के आटे तथा शामक के आटे में मिलावट की जाती है लेकिन ये सच्चाई जानने के बाद भी इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया जिसका खामियाजा मां दुर्गा के भक्तों को उठाना पड़ा। 

वैसे अब पुलिस हरकत में आ गयी है और इसकी छानबीन चल रही है कि क्षेत्रीय दुकानदारों ने इन्हें कहां से खरीदा था और इतनी भारी मात्रा में इस मिलावटी कुट्टू के आटे को तैयार कहां किया गया? गौरतलब पहलू ये भी है कि कुट्टू के इस आटे की सप्लाई हरियाणा और उत्तराखण्ड में भी की गयी जहां से कई केस सामने आये। अब पुलिस ने अपनी तहकीकात शुरू कर दी है और उम्मीद जतायी जा रही है कि पुलिस इस मामले का खुलासा करते हुए इसके जिम्मेदार लोगों को जल्द ही सलाखों के पीछे धकेल देगी।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel