महाराज पुर क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला के घर में की तोड़ फोड़

महाराज पुर क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला के घर में की तोड़ फोड़

कानपुर। कानपुर के महाराज पुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में एक बुजुर्ग महिला के घर में पड़ोसी युवक द्रारा जमकर तोड़फोड़ की, इस दौरान घर से सोने के गहने और 2700 रूपए नकद ग़ायब हो गए, पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी, पीड़िता बुजुर्ग महिला अनुसुइया सिंह ने बताया कि उनके पति का निधन हो चुका है, और वह अपने बेटे संदीप के साथ रहतीं हैं,, बुधवार को जब वह घर से बाहर गईं थीं।
 
तब उनका बेटा संदीप घर पर अकेला था, और अपने लिए अंडा बना रहा था,इसी दौरान पड़ोसी युवक ललित उनके घर आया, और जबरन अंडे खिलाने की की बात कहने लगा, कहा सुनी हो गई, कहासुनी के बाद आरोपी युवक धमकीं दे कर चला गया,रात करीब 9 या 10 बजें के बीच आरोपी युवक ललित सिंह दोबारा बुजुर्ग महिला के घर पहुंच गया, उसने कमरे के दरवाजे तोड़ दिए, और किचन का सारा सामान गली में फेंक दिया, जब कुछ तालाब में डाल दिया,, आरोपी ने पूरे घर में तोड़फोड़ की, और घर में रखी साइकिल को भी कई टुकड़ों में तोड़ दिया।
 
पीड़िता के अनुसार इस तोड फोड़ के दौरान उनके सोने के गहने और 2700 रूपए नक़द गायब हो गए , ग्रामीणों ने आरोपी ललित सिंह को रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना और लगातार तोड़फोड़ करता रहा, बुजुर्ग महिलाअनुसुइया सिंह जब घर लौटी तो उन्होंने देखा कि उनका पूरा घर तहस नहस हो चुका था, उन्होंने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी, महाराज पुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि शिकायत प्राप्त हो गई है और मा‌मले की जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel