तालगांव में कुत्ते और बिल्ली का खेल खेल रहे तहसीलदार और लेखपाल

तालगांव में कुत्ते और बिल्ली का खेल खेल रहे तहसीलदार और लेखपाल

तालगांव में कुत्ते और बिल्ली का खेल खेल रहे तहसीलदार और लेखपाल


स्वतंत्र प्रभात-

अचानक लगी आग से तीस हजार की नकदी सहित घरेलू सामान जलकर राख। Read More अचानक लगी आग से तीस हजार की नकदी सहित घरेलू सामान जलकर राख।

विधायक श्यामधनी राही ने एसआईआर को लेकर किया बूथों का निरीक्षण Read More विधायक श्यामधनी राही ने एसआईआर को लेकर किया बूथों का निरीक्षण

तालगांव सीतापुर   आपको बताते चलें की ग्राम सभा शेरपुर में बुधवार और रविवार को एक बाजार लगती है  उसी बाजार में खलिहान की जमीन पड़ी है जो गाटा संख्या 116 पर दर्ज है तथा 115 नंबर गाटा संख्या रामदेवी पत्नी स्वर्गीय रामानुज निवासी ग्राम शेरपुर के नाम पर दर्ज है। जहां पर दबंगों के द्वारा अतिक्रमण कर जबरजस्ती मकान बना दिया गया है एक बार लेखपाल द्वारा जांच की गई जिसमें लेखपाल रिपोर्ट लगाते हैं कि गाटा संख्या 116 स्थित ग्राम शेरपुर लहरपुर के अंश भाग पर संतोष कुमार आदि ने अवैध दुकानें बनाकर कब्जा कर लिया है जिसमें अवैध दबंगों के विरुद्ध 115c की कार्यवाही की जा चुकी है। कुछ दिनों के बाद गाटा संख्या 116 के आंशिक भाग पर तहसीलदार के द्वारा रिपोर्ट लगाई गई  कि लेखपाल के द्वारा अवगत कराया गया

कि अवधेश कुमार पुत्र सरबजीत के द्वारा अधिक्रमित भूमि खाली नहीं किया गया जिसमें तहसीलदार लहरपुर के द्वारा आदेश जारी किया गया कि 15 दिन के अंदर अवैध कब्जा हटाना सुनिश्चित करें ऐसा न करने पर बनता कब्जा हटा दिया जाएगा। इसके बावजूद भी कब्जा नहीं हटाया गया विपक्षी लगातार निर्माण करते जा रहा है लगभग 2 मंजिल बना कर तैयार भी कर दी है जिसकी सूचना बार-बार लेखपाल और तहसीलदार को दी गई मुकदमा भी कोर्ट में विचाराधीन था जिस पर हम कोई कार्यवाही नहीं कर सकते जब उच्च न्यायालय लखनऊ  का आदेश हुआ तब लेखपाल और तहसीलदार ने गाटा संख्या 116 के मकान और दुकान गाटा संख्या 116 से हटाकर गाटा संख्या 115 में दिखा रहे इसके बावजूद 115 की पैमाइश में वही दुकानें मकान दिखा रहे हैं

 खाद व सिंचाई की समस्या को लेकर आसपा ने तहसील प्रशासन को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा Read More  खाद व सिंचाई की समस्या को लेकर आसपा ने तहसील प्रशासन को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लेखपाल ने अन्य लोगों से मोटी रकम लेकर मकान और दुकान दो मंजिल तक बनवा दिया और निर्माण कार्य भी जारी है। योगी सरकार में जहां भू माफिया पर लगातार बुलडोजर चल रहा है वहीं पर तहसील में बैठे लेखपाल तहसीलदार पीड़ित के साथ कुत्ते और बिल्ली जैसा व्यवहार कर रहे हैं यह कब तक चलेगा योगी सरकार जहां भू माफिया को या तो जेल या तो उनसे बुलडोजर गैंगस्टर आदि लगाकर कार्रवाई कर रहे हैं वहीं पर  भूमाफिया 1 मंजिल से दो मंजिल बना रहे आखिर इन पर कार्रवाई कब होगी।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel