खाद व सिंचाई की समस्या को लेकर आसपा ने तहसील प्रशासन को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

 खाद व सिंचाई की समस्या को लेकर आसपा ने तहसील प्रशासन को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

सिद्धार्थनगर। जिले के शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र में खाद की उपलब्धता व सिंचाई व्यवस्था की समस्या के समाधान को लेकर गुरुवार को आजाद समाज पार्टी के जिला प्रभारी शिवचन्द्र भारती व जिलाध्यक्ष राजेंद्र भारती के अगुवाई में तहसीलदार को पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया गया। शिवचन्द्र भारती ने कहा कि सहकारी समितियों व दुकानों पर खाद उपलब्ध होने के बावजूद कालाबाजारी के चलते किसानों को समस्याओं को झेलना पड़ रहा है। किसानों को समय से खाद न मिलने पर कृषि कार्य प्रभावित व फसल उपज पर प्रभाव पड़ रहा है।
 
आजाद समाज पार्टी ने ज्ञापन देते हुए यूरिया खाद की कालाबाजारी रोकने, समितियों व निजी लाइसेंसधारी उर्वरक विक्रेताओं के दुकानों पर पर्याप्त खाद व्यवस्था करने, रबी फसल के सिंचाई हेतु समय से नहरों में पानी उपलब्ध कराने की मांग किया। तहसीलदार प्रकाश सिंह यादव ने ज्ञापन लेते हुये समस्या समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेंद्र भारती, शिवचन्द्र भारती, शमीम अख्तर, केशव यादव, अशरफुल हक़, प्रभु नाथ गौतम आदि लोग मौजूद रहे।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel