पुवायां मंडी स्थल में नवनिर्मित अत्याधुनिक चौकी का फीता काटकर किया उद्घाटन
पुलिस कर्मियों को एसपी ने किया सम्मानित
शाहजहांपुर।
पुलिस अधीक्षक एस आनंद द्वारा लगातार अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए समाज को भयमुक्त एवं जनता को एक सुरक्षित परिवेश देने हेतु निरंतर नए-नए कदम उठाए जा रहे है। पुलिस अधीक्षक ने नवनिर्मित मंडी स्थल पुवायां में अत्याधुनिक चौकी का फीता काटकर उद्घाटन किया।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द, द्वारा मंडी स्थल पुवायां में नई अत्याधुनिक चौकी (पुलिस चौकी नवीन मंडी स्थल) का निर्माण कराया गया जिसका आज दिनांक 01.01.2022 को विधिवत हवन पूजन कर महोदय द्वारा चौकी का फीता काटकर उद्घाटन किया गया तथा जनता को समर्पित किया गया ।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने कहा कि इस चौकी का अत्याधुनिक तरीके से का निर्माण कराया गया है
Read More सरकार ने बंदरगाह सुरक्षा ढांचा मजबूत किया,सीआईएसएफ को मान्यता प्राप्त सुरक्षा संगठन बनाया, जिससे जनता को शीघ्र व त्वरित मदद मिल सके व अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर कडी कार्यवाही की जा सकें।इस दौरान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने सराहनीय कार्य हेतु प्रभारी निरीक्षक पुवायां सहित अन्य पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, संजीव कुमार, श्बीएस वीर कुमार, क्षेत्राधिकारी पुवायां, प्रभारी निरीक्षक पुवायां कुँवर बहादुर सिंह आदि एवं क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे ।

Comment List