नायब तहसीलदार के आदेशों को लेखपाल द्वारा अभी नहीं लगाई गई रिपोर्ट

नायब तहसीलदार के आदेशों को लेखपाल द्वारा अभी नहीं लगाई गई रिपोर्ट

नायब तहसीलदार के आदेशों को लेखपाल द्वारा अभी नहीं लगाई गई रिपोर्ट


उमेश तिवारी

रामनगर बाराबंकी


 रामनगर तहसील क्षेत्र लोधौरा क्षेत्र महादेवा पट्टी अनिल उर्फ गुड्डू ने 27, 5, सन 2022 एक प्रार्थना पत्र माननीय उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के कार्यालय पर दिया था। जिसमें माननीय उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जिला अधिकारी बाराबंकी को आदेशित किया था की तत्काल जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई की जाए 30 तारीख को उप जिलाधिकारी कार्यालय पर जिला अधिकारी का लेटर आया जिसमें।

 नायब तहसीलदार को आदेशित किया गया की मौके पर जाकर जांच करके कार्रवाई करें।नायब तहसीलदार ने अपनी टीम के साथ क्षेत्रीय लेखपाल सुरेश चंद्र गौतम को साथ मिलाकर जांच किया। जांच में मालूम हुआ की दोनों पक्षों की सहमति से रास्ता निकाली जा सकती है। लेकिन काशी प्रसाद पुत्र कृष्णा स्वरूप का कहना है। की अगर हमारी जमीन नापी जाती है। तू लक्ष्मी शंकर पुत्र भोलानाथ। गाटा संख्या 75 मीन भी नापी जाए। जिसमें ना यब तहसीलदार ने आश्वासन दिया था की दोनों लोगों की सहमति हुई है।

 दोनों लोगों के नंबर नापे जाएंगे। उनके चले जाने के बाद लगभग इन 4 दिन के बाद पंचायत लोधौरा के क्षेत्रीय लेखपाल, व रामनगर से लेखपाल गिरीश कुमार मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों की नाप हुई। जब लक्ष्मी शंकर पुत्र भोलानाथ गाटा संख्या 75 मींन उत्तर दक्षिण 145 मी,व पूरब पश्चिम 66 मीटर निकाल कर 8 मीटर जब लक्ष्मी शंकर पुत्र भोलानाथ के खेत में निकला तब क्षेत्रीय लेखपाल हीला हवाली करते हुए रिपोर्ट को दबा दिया। जिसकी शिकायत नायब तहसीलदार व उप जिला अधिकारी तान्या सिंह रामनगर से शिकायत की गई थी।

 जिसमें दोनों अधिकारी ने कहा था। कि न्याय होगा। लगभग 1 माह बीत रहा है अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है। मुझे तो यह लगता हैकि काशी प्रसाद पुत्र कृष्णा स्वरूप का कहना है की लेखपाल विपक्षियों से मिले हुए हैं इसलिए रिपोर्ट नहीं लगा रहे। इन सभी लोगों की सांठगांठ है। और उनका यह भी कहना है कि अगर 8 मीटर जो गाटा संख्या 75 मिन लक्ष्मी शंकर पुत्र भोलानाथ मैं निकली है।

 अगर राजस्व कर्मचारियों द्वारा रिपोर्ट नहीं लगाई जाती है। तो मैं माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के कार्यालय पर पहुंचकर आपबीती बताएंगे। अब देखना जा है। लेखपाल द्वारा रिपोर्ट लगाई जाती है। कि अभी हीला हवाली करते हुए रिपोर्ट को दाब देते हैं। या तो राम भरोसे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel