रिमझिम बारिश ने बदल दी पाकुड़ का मौसम

रिमझिम बारिश ने बदल दी पाकुड़ का मौसम


पाकुड़ जिले के अंतर्गत पाकुड़ में आज देर रात से भारी बारिश होने के कारण मौसम बदल दी गई पाकुड़ के मौसम मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बताया जा रहा है। पाकुड़ कि क्षेत्र में मौसम लगभग 18 डिग्री का तापमान बने रहेगी। रिमझिम बारिश ने मौसम को बेहाल कर लोगों पर बहुत ही असर पड़ी लोगों की जानकारी के अनुसार पाकुड़ के ठंडी बढ़ा दी गई है और आने जाने लोगों यात्रियों को भी और स्थानीय लोगों को भी ठंड के कारण अपना काम में मुश्किलों के साथ जाने पड़ रही है ठंडी हवाएं के साथ रिमझिम बारिश में बदलाव देखने को मिला। छोटे-छोटे बच्चे ने भी रिमझिम बारिश हो में ठंडी की कारण अपना कोचिंग के लिए चलने के डाट खड़ी हुई इसको लेकर ठंडी के कारण अपना घर छोड़ने का इच्छा नहीं करती है।बारिश, कभी-कभी मूसलाधार। उच्च 18 डिग्री हवाएं पूदपू 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा। बारिश की संभावना 100% मौसम विज्ञान ने बताया।

About The Author: Swatantra Prabhat