उन्नाव में मांगों को लेकर बिजली कर्मी धरने पर

गे्रड पे 26 सौ रुपए से बढ़ाकर 28 करने के मांगों के साथ ही अन्य मांगे कर रहे हैं


उन्नाव। 18 सूत्रीय मांगों को लेकर बिजली विभाग के कर्मी एक बार फिर कार्यालय में ही धरने पर बैठ गए। कर्मी अपना गे्रड पे 26 सौ रुपए से बढ़ाकर 28 करने के मांगों के साथ ही अन्य मांगे कर रहे हैं। राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ के बैनर तले बिजली विभाग के तकनीशियन गे्रड के कर्मीयों ने मंगलवार को अधीक्षण कार्यालय में दो दिवसयी धरना प्रदर्शन किया।

कर्मी अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलित है। धरने पर बैठे कर्मियों ने कहा कि वह 11 नवंबर से आंदोलन कर रहे हैं। उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी तो आगे उग्र आंदोलन करेंगे। कर्मियों ने कहा कि उन्होंने प्रदेश पावर कारपोरेशन की हठधर्मिता पर रोष जताया। कर्मियों ने कहा उनका ग्रेड पे 26 सौ की जगह 42 सौ किया जाए।

तकनीशियन को पहला टाइमस्केल अवर अभियंता का, दूसरा सहायक अभियंता का तथा तीसरा अधिशासी अभियंता का प्रदान किया जाए। जेई की प्रोन्नति में तकनीशियन का 40 फीसदी कोटा रखा जाए।

 धरने में संघ के मध्यांचल उप महासचिव वीरेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष अजय कुमार भारती, अमित भारतीय, रोहित सिंह, भीष्म देव, अनुराग अवस्थी, गोपाल पांडे, लक्ष्मीनारायण, प्रेमचंद, विनय, रमाशंकर गुप्ता, भूपेंद्र, अनुराग, मोहम्मद असलम, सुनील शर्मा, झलक बहादुर, अवनीश कुमार, राजेंद्र कुमार व कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat