भ्रटाचार की भेट चढ़ता बिधनू भदेवना संपर्क मार्ग।

भ्रटाचार की भेट चढ़ता बिधनू भदेवना संपर्क मार्ग।

सिकंदरपुर सरोसी ब्लाक में लगा भ्रटाचार का घुन


सिकंदरपुर सरोसी ब्लाक में लगा भ्रटाचार का घुनस्वतंत्र प्रभात 

उन्नाव ब्लॉक सिकंदरपुर सरोसी में कई सालो से आपनी दुर्दशा  पर आशू बहाती हुई सड़क का काम तो सुरु हो गया लेकिन नवीनी करण के नाम पर जिम्मेदार अपनी जेब भरने के साथ साथ सरकार की छवि खराब करने का ठेका ले रक्खा हैं

अपको बता दू लगभग तीन वर्षो से बिधनू भदेवना मार्ग  इतना खराब था।कि  लोगो का चलना  दूभर हो गया था।वहीं कुछ दिनों से मार्ग का नवीनी करण   का कार्य चल रहा है।इस कार्य में   ठेकेदार के साथ साथ सम्बन्धित अधिकारियों की मिली भगत से लाखों का खेल किया जा रहा है।आपको बता दे की जिस जगह  मार्ग में गिट्टी की जरूरत है।वहां ठेकेदार द्वारा मिट्टी डलवाई जा रही है।और जहां राबिस का उपयोग होता है।

डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी Read More डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी

उस जगह को ठेकेदार ने बालू के इस्तेमाल करने से ज्यादा मुनाफे का सौदा लगा तो ठेकेदार द्वारा  बालू  का इस्तेमाल कराया जा रहा हैं।जिस प्रकार सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है।लोगो का मानना है।कि सड़क एक छमाही में फिर अपनी दुर्दशा पर आशू बहाने लगेगी वहीं इस सड़क पर आने वाले सीजन में रोजाना लगभग सौ से दो सौ गाड़ियों का आवागमन होगा आने वाले  दिनों में समस्त क्षेत्र में गोभी बन्धा  तथा गाजर का सीजन चालू  हो गया है।

गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल Read More गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल

और यह मार्ग क्षेत्र  का मुख्य मार्ग है जो सभी मंडियों के जाने का इकलौता रोड है।रोड के नवीन करण से क्षेत्रीय किसानों के चेहरे पर खुशी देखने लगी थी परंतु इस घटिया सामग्री को देख कर क्षेत्रीय लोगों में मायूसी का दौर जारी है।जहां एक तरफ सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही हैं।वही जिम्मेदार सरकार के योजनाओं का पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं।
 

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel