दुरुस्त नहीं हुई बिजली लाइनें बिन बिजली कट रही रात

सामना करना पड़ रहा है। लोगों के मोबाइल तक चार्ज नहीं हो पा रहे हैं


स्वतंत्र प्रभात 
 


बाराबंकी बारिश के चलते गुुरुवार को चरमराई बिजली आपूर्ति दूसरे दिन शुक्रवार को भी दुरुस्त नहीं हो सकी। शहर में जहां दिनभर लाइन ट्रिप करती रहीं वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली ने पूरी रात छकाया। बारिश व तेज हवा के चलते ग्रामीण अंचलों में कई स्थानों पर उखड़े बिजली खंभा व तार दुरुस्त नहीं किए जा सके। जिससे ग्रामीण इलाकों में लोगों को दिक्कतों का

जैदपुर कस्बा के कई मोहल्लों में बीते दो दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है। मुख्य लाइन में फाल्ट आने से शुक्रवार शाम तक बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी। इससे करीब एक लाख आबादी प्रभावित है। फतेहपुर क्षेत्र में दो दिन बाद भी उपकेंद्र ठप पड़े हैं। पूरे क्षेत्र में करीब 80 खंभे क्षतिग्रस्त हो गए है।

वहीं 33 हजार की लाइन ब्रेक डाउन में आने से उपकेंद्र बेलहरा, बद्दुपुर, नया फतेहपुर, ओल्ड फतेहपुर व तहसील उपकेंद्र से चलने वाले सभी फीडर बंद बड़े हैं। वही कुर्सी क्षेत्र के अनवरी, बबुरी, बाबागंज, रीवा सींवा, कुर्सी, विश्व बैंक व भदरास फीडर पूरी तरह से बंद पड़े हैं। इससे करीब ढाई लाख आबादी प्रभावित है। एसडीओ सर्वेश कुमार ने कहना है कि उपकेंद्र पर टीमें काम कर रही हैं, जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल हो जाएगी।

सूरतगंज में तीन दिन से बिजली आपूर्ति ठप है। इससे करीब एक लाख आबादी प्रभावित है। जेई मनोज चौधरी ने बताया कि 33 हजार लाइन में फाल्ट आ गई है। तारों पर दर्जनों स्थान पर आंधी के चलते पेड़ गिर गए हैं। इससे फाल्ट हो गई है। फाल्ट दूर होते ही विद्युत आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी। अधीक्षण अभियंता चंद्रशेखर का कहना है कि कर्मचारी कार्य में निरंतर लगे हैं, सभी अधिशासी अभियंता को जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल कराने के निर्देश दिए गए हैं। 

About The Author: Swatantra Prabhat