पुलिस प्रशासन शासन उपजिलाधिकारी के दिशा निर्देशो की उड़ा रहे जमके धज्जिया

पुलिस प्रशासन शासन उपजिलाधिकारी के दिशा निर्देशो की उड़ा रहे जमके धज्जिया


स्वतंत्र प्रभात 
 

पुनीत कुमार 

हरदोई तहसील के अन्तर्गत विकाश खण्ड कोथावां के ग्राम पंचायत झरोइया गॉव में पूरब की ओर राजस्व के चकरोड मार्ग पर गॉव के ही राजेन्द्र पाल सिंह पुत्र स्व,हरिपाल सिंह व बलवन्त सिंह पुत्र स्व,कढीले सिंह द्वारा 7 फिट की दीवाल खड़ी कर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया है


 जिससे ग्रामवासियो को आवागवन में बड़ी समस्याओं का सामना करना पड रहा है उक्त दीवाल को गिराये जाने सम्बंधी जनपद के सभी अधिकारियों को बीते 2 वर्षों से अवगत कराया जा रहा है मामले पर गंभीरतापूर्वक सुनवाई न होने पर कई बार धरना प्रदर्शन अनशन भी किया गया पर आधिकारिक वार्ता अनुसार सभी कार्यक्रम समाप्त कर दिये गये

 जिसमे लिखित आश्वासनों पर उपजिलाधिकारी सण्डीला क्षेत्रधिकारी हरियावां प्रभारी निरीक्षक बेनीगंज चौकी इंचार्ज प्रताप नगर चौराहा द्वारा कोई अमल नही किया गया जबकि संगठन के पदाधिकारियों पर चौकी इंचार्ज प्रताप नगर चौराहा संजय कुमार राय द्वारा कई धाराओ में मुकदमा पंजीकृत किया गया वही चौकी इंचार्ज प्रताप नगर चौराहा संजय राय द्वारा दिनांक 10,09,2021की शाम 7:00 बजे धरना स्थल प्रताप नगर चौराहा से बेनीगंज सड़क मार्ग किनारे पहुँच कर शांतिपूर्ण चल रहे धरना को उखाड़ फेंकने सम्बन्धी गलत शब्दो का प्रयोग करते हुये

 धमकी दी गयी जबकि धरना अनिश्चित कालीन अनशन कार्यक्रम उपजिलाधिकारी सण्डीला हरदोई को लिखित नोटिस देकर किया जा रहा था। दिनांक  12,09,2021 को दोपहर को धरना स्थल पर चौथी बार पहुँचे उपजिलाधिकारी सण्डीला द्वारा लिखित आश्वासन देते हुये कहा गया कि झरोइया गॉव आबादी का पानी पुरानी नाली में न जाकर पूरब को ओर जा रहा है जिसे नाली आबादी राजस्व नक्शानुसार पानी निकलवाया जायेगा


 व राजस्व के चकरोड पर बनी दीवाल को शासन प्रशासन अपने संरक्षण में लेते हुये ग्राम पंचायत के सभी मजरों में मुनादी कर तहसीलदार कोर्ट सण्डीला में चल रही धारा 66, 67 की कार्यवाई से अवगत कर मुनादी कराते हुये पुलिस जी0डी0 तस्करा कर सुरक्षित करते हुये दीवाल पर वाल पेंटिंग बनायी जायेगी पर मामला जस का तस है।उक्त दीवाल गिराये जाने सम्बन्धी क्षेत्रीय लेखपाल सहित राजस्व अधिकारियों द्वारा कई बार रिपोर्ट बनाकर अवगत कराते हुये 

दीवाल गिराये जाने का आश्वासन दिया गया पर जमीन पर किसी प्रकार का कार्य नही कियक गया जिससे संगठन के सभी पदाधिकारी एवम किसान परेशान एवं स्तब्ध है आने वाली दिनांक 25,09,2021 तक उक्त दीवाल को गिराया नही गया तो संगठन के 11 पदाधिकारी प्रताप नगर चौराहे से बेनीगंज सड़क मार्ग किनारे अन्न जल त्याग कर आमरण अनशन करेंगे।
 

About The Author: Swatantra Prabhat