जाम के झाम में जूझ रहा मिश्रौलिया, पटरी पर ठेला लगाकर अवैध कब्जा

जाम के झाम में जूझ रहा मिश्रौलिया, पटरी पर ठेला लगाकर अवैध कब्जा

जाम के झाम में जूझ रहा मिश्रौलिया, पटरी पर ठेला लगाकर अवैध कब्जा


डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी Read More डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी

गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल Read More गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल

स्वतंत्र प्रभात

महराजगंज। नौतनवा थाना क्षेत्र का मिश्रवलिया चौराहा आये दिन जाम के झाम में खूब जूझ रहा है। इसका खामयाजा आवागमन करने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है। वहीं पटरियों पर ठेला लगाकर लोग कब्जा किए हुए हैं तथा सड़क किनारे अनावश्यक गाडियां खडी रहती है और बोरा बिछाकर लोग अपनी दुकान सजाए बैठे हैं। जिसकी वजह से जाम की समस्याओं से चौराहा निजात नही पा रहा है।

नौतनवा थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया चौराहे पर गुरुवार की करीब 2:30 बजे गाडियों का जाम लग गया और घंटो लोग जाम की समस्या से जूझते रहे। छोटा चौराहा होने के बावजूद भी जाम से लोग निजात नही पा रहे रहे हैं। सडकों की दोनो पटरियों पर ठेले वाले दुकानदारों का कब्जा हो गया है। सडकों के किनारे अनावश्यक गाडियां खड़ी हो रही है जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel