योगी सरकार गड्डा मुक्त योजना में बाराबंकी जिले में हुई फेल
योगी सरकार गड्डा मुक्त योजना में बाराबंकी जिले में हुई फेल
स्वतंत्र प्रभात
शिव शंकर की रिपोर्ट

बाराबंकी के/अंतर्गत ग्राम पंचायत गंजरिया के विकासखंड सिद्धौर ग्राम पंचायत गंजरिया के रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे और उसमें भरा है गंदा कीचड़ जिस पर क्षेत्री विधायक नहीं दे रहे हैं ध्यान जिस पर हो सकता है बड़ा हादसा इस पर लोग गिर कर खा रहे हैं चोट आपको बता दें कि ग्राम पंचायत गंजरिया के मेन रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं उसमें अत्यधिक कीचड़ भरा हुआ है गाड़ी और पैदल चलने वाले छोटे-छोटे बच्चों को भी
निकलने और आने जाने मैं हो रही है दिक्कत और लोग चोट खा जाते हैं यह रास्ता कई गांव को जोड़ते हुए कोठी चौराहा पर निकलता है जिससे लोगों का अधिकतर आना जाना रहता है यह कई गांव का मेन रास्ता है जबकि महोदय विधायक की नजर नहीं पड़ती है आपको बता दें कि ग्रामीणों का कहना है कि इस रोड पर कई लोग चोट खा चुके हैं और विधायक तक सूचना पहुंचाया गया है पर विधायक
अपनी मनमानी कर रहे हैं यदि इस रोड पर ध्यान नहीं दिया गया तो किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है आपको अवगत करा दें कि सरकार गड्ढा मुक्त योजना चला रही पर क्षेत्री विधायक का काम करने पर ध्यान नहीं है लोगों को आने जाने में अत्यधिक परेशानियां उठाना पड़ता है विधायक महोदय सरकार की योजनाये पहुचाने की बाजय उनकी उड़ा रहे धज्जियां ।।

Comment List