बारिश में मिट्टी का मकान गिरने से गरीब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर

बारिश में मिट्टी का मकान गिरने से गरीब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर


स्वतंत्र प्रभात


      विकासखंड  हैरिंग्टनगंज ग्राम सभा रेवना विश्राम दूबे का पुरवा  दो दिन की बारिश ने मचाई तबाही गरीबों का आशियाना हुआ ध्वस्त सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी में रात्रि जंगबहादुर दूबे , प्रेम बहादूर , नन्कू सिंह  तथा अन्य ग्रामीण लोगों का मकान अचानक गिर जाने के कारण भी कोई अधिकारी जांच तक नहीं करने गये। और गरीब पीड़ित खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर बताया जाता है कि यहां पर सरकार के कोई अधिकारी या कर्मचारी आज तक ना तो इसे देखने आए जो कि    सभी को फोन कर मकान  गिरने की जानकारी ग्राम प्रधान एवं लेखपाल अन्य अधिकारियों को सूचना दी गई जिसमें गरीब पीड़ित  को आवास भी आवंटित नहीं किया गया।
एक तरफ सरकार प्रधानमंत्री आवास एवं विकास को लेकर हर संभव मदद के लिए तैयार  हैं।


लेकिन बताया जाता है कि ग्राम सभा क्षेत्र के अधिकारी और कर्मचारी ग्राम प्रधान को लेकर सभी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं इसी के कारण ग्राम सभा का विकास नहीं हो पा रहा है जिसमें ग्रामीणों से बात चीत की गई ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर कोई आला अधिकारी आज तक मौके पर जांच करने के लिए नहीं आया और जो ग्राम सभा में सरकारी विकास के लिए धन आवंटन होता है उसमें सभी कर्मचारी अधिकारी मिलकर बंदरबांट कर खा लेते हैं और इन्हें गांव का विकास नहीं दिखाई देता है मामला  अयोध्या के विधानसभा क्षेत्र मिल्कीपुर से आया है जो कि सभी अधिकारियों को मकान गिरने के संदर्भ में अवगत कराया गया लेकिन कोई भी अधिकारी आज तक दिखाई नहीं पड़े सब गरीब जनता का कहना है की उच्च अधिकारियों से गांव के विकास को लेकर जांच का  भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों के ऊपर सख्त कार्रवाई करें।

About The Author: Swatantra Prabhat