स्व0 बेनी प्रसाद वर्मा को याद कर आंखे हुई नम
स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा की पुण्यतिथि पर आयोजित धन्यवाद सभा
स्वतंत्र प्रभात- हैदरगढ़ बाराबंकी।।
हैदर गढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता मेरे लिए पूजनीय थी है और रहेगी क्योंकि यह वही जनता है जिसने मुझे पहली बार विधायक बनाकर विधानसभा में भेजा था राजनीति में हार और जीत तो लगी रहती है परंतु जिसस प्रकार क्षेत्र की जनता ने मुझे प्यार और सम्मान दिया है उसे वह ताउम्र नहीं भूलेंगे एवं उनके लिए हर समय हर लड़ाई लड़ने को मैं तैयार हूं।
उक्त बातें पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने नई सड़क स्थित बाल विकास विद्यालय परिसर में पूर्व सांसद रामसागर रावत द्वारा स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा की पुण्यतिथि पर आयोजित धन्यवाद सभा में कही उन्होंने आने वाले विधान परिषद के चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजेश यादव राजू को भारी मतों से जिताने की अपील की।पूर्व सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि विकास पुरुष स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा की कमी को पूरा नहीं किया जा सकता उनके द्वारा जनहित में किए गए विकास कार्यों के लिए जिले की जनता हमेशा ऋणी रहेगी।
पूर्व विधायक राममगन रावत ने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में जनता के अपार सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मुझे हार जीत का कोई गम नहीं है जिस प्रकार कार्यकर्ताओं ने पूरी मेहनत के साथ चुनाव लड़ा उसके लिए वह हमेशा ऋणी रहेंगे तथा हर समय वे कार्यकर्ताओं के मान सम्मान की रक्षा लिए साथ खड़े नजर आएंगे पूर्व विधायक ने वर्तमान विधायक के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि ,जिन्होंने मुझे वोट नहीं दिया है 2024 तक वह मेरे पास ना आए, की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ऐसा बयान किसी जनप्रतिनिधि को शोभा नहीं देता है उनका यह बयान उनकी अल्प योग्यता को प्रदर्शित करता है सत्ता के अहंकार में अनाप-शनाप बयान देने वाले विधायक को शायद यह नहीं पता की जनता जनार्दन होती है।
आने वाले समय में उनका अहंकार चूर-चूर कर देगी। विधान परिषद सदस्य राजेश यादव राजू ने उपस्थित प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनता के हितों की रक्षा के लिए वे सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई करने के लिए कटिबद्ध है तथा यह भी कहा कि विपक्षी पार्टी के प्रलोभन में आप लोग कतई ना आए आप मुझे उच्च सदन का सदस्य चुनकर भेजे हम वादा करते हैं कि आप के हितों की रक्षार्थ सदन में आपकी आवाज बुलंद करते रहेंगे।
इसके अलावा कार्यक्रम को पूर्व विधायक राम गोपाल रावत पूर्व जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह ज्ञान प्रकाश मिश्रा वेद प्रकाश बाजपेई ओपी यादव पवन तिवारी ब्रजेश मिश्रा प्रेम नाथ तिवारी आदि ने भी संबोधित करते हुए विगत चुनाव में जनता के अपार सहयोग के लिए आभार प्रकट किया तथा स्वर्गीय श्री वर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिवाकांत अवस्थी अलगू सिंह प्रधान विश्रामराज पासी हरिराम सिंह यादव राजेंद्र यादव पूर्व प्रमुख बबलू सिंह राजेश शुक्ला लल्ला यादव मौजी राम यादव पंकज यादव दिनेश वर्मा राम मनोहर यादव सत्यम सिंह शिवम श्रीवास्तव राजेंद्र सिंह प्रधान कुवंर बहादुर यादव रामाश्रय यादव अर्जुन सिंह रामदीन कोरी पुचकारी रावत रामचंद्र धीमान सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Comment List