#UGC यूजीसी के नए नियम के विरोध में सौंपा गया ज्ञापन

Ambedkarnagar Swatantra Prabhat Picture
Published On

जलालपुर, अम्बेडकरनगर।

यूजीसी  (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग)(UGC) के नए नियमों से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को लेकर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जलालपुर के उपजिलाधिकारी को सौंपा गया। यह ज्ञापन संत प्रसाद पांडे के नेतृत्व एवं अतेंद्र त्रिपाठी के संयोजन में दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से यूजीसी द्वारा लागू किए गए नए नियमों के कारण छात्रों, शिक्षकों एवं शैक्षणिक संस्थानों को होने वाली परेशानियों की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया तथा संबंधित बिल को वापस लिए जाने की मांग की गई।


इस अवसर पर अतेंद्र त्रिपाठी, संत प्रसाद पांडे, अधिवक्ता महेंद्र सिंह, अधिवक्ता सत्य प्रकाश मिश्रा, अधिवक्ता आशुतोष, विमलेश दुबे, ब्रह्म प्रकाश तिवारी, मंजुल, जीवन प्रकाश, हरि मोहन चतुर्वेदी सहित दर्जनों लोगों ने ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर अपना समर्थन दर्ज कराया। ज्ञापन सौंपने वालों ने कहा कि यदि यूजीसी के नए नियमों पर पुनर्विचार नहीं किया गया, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें