कोन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया 77 वां गणतंत्र दिवस समारोह

हर्षोल्लास के साथ कांग्रेसियों ने मनाया गणतंत्र दिवस, किया महापुरषों को याद

SWATANTRA PRABHAT SONBHARA  Picture
Published On

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

कोन / सोनभद्र -  

कोन विकास खण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में काँग्रेस ब्लॉक कमेटी कोन द्वारा हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। कोन में पूर्व जिला महासचिव विनयकांत चतुर्वेदी द्वारा ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, संविधान संकल्प व महापुरषों/ महान विभूतियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर 77 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

IMG-20260126-WA0075

अडानी फाउंडेशन के तत्वावधान  में  ओबरा गाँव मे  स्वास्थ्य शिविर का आयोजन Read More अडानी फाउंडेशन के तत्वावधान में ओबरा गाँव मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि उस संकल्प का प्रतीक है,जिसमें न्याय, समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व जैसे मूल्यों को आत्मसात कर भारत को विश्व गुरु बनाना है। आजादी के बाद उत्तरोत्तर हमारा देश उस दिशा में अग्रसर होने के लिए गुरुतर प्रयास कर रहा है सिर्फ जरूरत है युवाओं को इस प्रयास में अपना प्रबल भागीदारी सुनिश्चित करने का ताकि लोकतांत्रिक व्यवस्था में संविधान को और सुदृढ़ बनाया जा सके।

अवैध मदिरा तस्करी के खिलाफ आबकारी विभाग की सख्त कार्रवाई, देर रात चला चेकिंग अभियान Read More अवैध मदिरा तस्करी के खिलाफ आबकारी विभाग की सख्त कार्रवाई, देर रात चला चेकिंग अभियान

IMG-20260126-WA0081

शुक्ल बाजार पुलिस द्वारा शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु किया गया पैदल गश्त Read More शुक्ल बाजार पुलिस द्वारा शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु किया गया पैदल गश्त

यह पर्व संवैधानिक हथियार का प्रतीक है । समारोह में लोगों को आवाहन करते हुए कहा कि आज का दिन हम सब के लिए प्रेरणादायक है क्योंकि इस दिन हमें एक संवैधानिक हथियार प्राप्त हुआ था और देश के समक्ष उत्पन्न हो रही चुनौतियों का सामना करने के लिए संविधान को एक आधार स्तंभ बताया।

IMG-20260126-WA0087

इसी क्रम में ग्राम पंचायत गीधिया में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कोन मदन गुप्ता के नेतृत्व में प्रात 8.30 बजे ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, संविधान संकल्प व महापुरषों/ महान विभूतियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर हर्षोल्लास एवं सादगी के साथ राष्ट्रीय पर्व मनाया गया। उन्होंने उपस्थित काँग्रेसजनों से आहवान किया कि अपने दायित्वों को निभाने में परोपकार की भावना रखते हुए समाज के वंचित व असहाय व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं से लाभांवित करने पर जोर दिया।इसी क्रम में उन्होंने कहा कि भारत देश का संविधान सबसे बड़ा संविधान है,इस संविधान में समाज के हर वर्ग का समान अधिकार प्राप्त है।

इसी तरह कोन के अन्य क्षेत्रों में भी ब्लॉक अध्यक्ष भीम सेन गुप्ता व रामगढ़ में कांग्रेस सेवा दल के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश भंडारी के नेतृत्व में जिला सचिव राम केश्वर् कनौजिया व बागेसोती में मंडल अध्यक्ष शिव लाल यादव के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर तेजू राम चेरो, कन्हाई राम, सतीश भाटिया, अनिल यादव, राम पुरिका यादव, अखिलेश शर्मा सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।