महराजगंज : गौवंशीय तस्करी पर महराजगंज पुलिस का चाबुक , तस्करों का गौवध के मनसूबों पर पानी ,मुकदमा दर्ज
गौवंशीय तस्करी के लिए भारत नेपाल सीमा पार कराने के फिराक में थे कारोबारी - सूत्र, चेकिंग अभियान में बड़ी सफलता, गोवंशीय पशुओं को गोवध के लिए क्रूरता से ले जाते तस्करों की साजिश नाकाम
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो
महराजगंज । एसपी सोमेंद्र मीना के द्वारा जनपद में गो तस्करी एवं पशुक्रूरता के विरुद्ध चलाए जा रहे लगातार अभियान में जिले के पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है।
सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को सुबह करीब 4.30 बजे पुलिस गस्त पर थी । जिसके बाद पुलिस चेकिंग के दौरान थाना ठूठीबारी पुलिस बल के साथ पड़ियाताल मंदिर के पास चेकिंग की जा रही थी। इसी क्रम में मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की पिकअप वाहन में गोवंशीय पशु लादकर गोवध हेतु गड़ौरा बाजार ठूठीबारी से सीहाभार होते हुए ग्राम खैरहवा जंगल टोला खैराटी चौराहे की ओर ले जाए जा रहे हैं। सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम खैराटी चौराहे के पास पहुँची। तभी गोतस्करी एवं गोवध के लिए भारत नेपाल सीमा से सटे ठूठीबारी नौतनवा मार्ग से होते हुए सीहाभार की ओर से संदिग्ध पिकअप आती हुई दिखाई दिया । पुलिस द्वारा संदिग्ध लग रहे इस वाहन को रोकने का प्रयास किया गया। परन्तु पुलिस बल को देखकर चालक वाहन को तेज गति से बेलहिया की ओर भगाने लगा। पुलिस टीम द्वारा पीछा कर घेराबंदी की गई, जिसके दौरान ग्राम सेमरहना में चकरोड के रास्ते पर पिकअप वाहन पलट गई। मौके पर पहुँचकर पुलिस द्वारा वाहन को चेक किया गया तो वाहन में कोई अभियुक्त मौजूद नहीं पाया गया। पिकअप वाहन की तलाशी लेने पर पीछे ढाले में कुल 08 गोवंशीय पशु गोवध के लिए अत्यन्त क्रूरता पूर्वक बंधे हुए पाए गए
पशु चिकित्साधिकारी सहित टीम मौके पर बुलाई गई
पुलिस द्वारा दिए गये सूचना पर मौके पर पहुँचे पशु चिकित्साधिकारी द्वारा परीक्षण के उपरांत 3 गाय एवं 1 बछड़ा कुल 4 गोवंशीय पशु को मृत घोषित किया गया । तथा पुलिस द्वारा मौके पर ही पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराया गया। शेष 1 गाय एवं 3 बछड़े कुल 4 गोवंशीय पशु को जीवित एवं स्वस्थ बताया गया।
क्या बोले थानाध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला
इस संबंध में थानाध्यक्ष बरगदवा शैलेन्द्र शुक्ला ने बताया कि स्थानीय थाने पर मुकदमा 06/2026 अन्तर्गत धारा 3/5A/8 उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम तथा अन्तर्गत धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करआवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी एवं टीम में मौजूद रहे पुलिसकर्मी
4 राशि गोवंश एवं 4 राशि गोवंश बछड़ा ,3 राशि मृत गोवंश एवं 1 राशि मृत गोवंश बछड़ा, 1 अदद पिकअप वाहन संख्या UP57 BT 3844 अभियुक्त नाम पता अज्ञात ,बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक ओमप्रकाश यादव थाना बरगदवा ,विवेक कुमार सिंह – थाना बरगदवा, अजीत कुमार भारती थाना बरगदवा ,प्रणव कुमार ओझा थाना ठूठीबारी , बृजेश पाण्डेय थाना ठूठीबारी ,राजन कुमार दूबे,विवेकानन्द ,अनूप यादव , मृत्युंजय तिवारी , बलवन्त यादव मौजूद रहें।

Comment List