एनटीपीसी परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77 वां गणतंत्र दिवस
गणतंत्र दिवस संवैधानिक हथियार का प्रतीक- डॉ०प्रदीप यादव
अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर शक्तिनगर में 77 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर ध्वजारोहण परिसर प्रभारी डॉ० प्रदीप कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि उस संकल्प का प्रतीक है,जिसमें न्याय, समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व जैसे मूल्यों को आत्मसात कर भारत को विश्व गुरु बनाना है।

आजादी के बाद उत्तरोत्तर हमारा देश उस दिशा में अग्रसर होने के लिए गुरुतर प्रयास कर रहा है सिर्फ जरूरत है युवाओं को इस प्रयास में अपना प्रबल भागीदारी सुनिश्चित करने का ताकि लोकतांत्रिक व्यवस्था में संविधान को और सुदृढ़ बनाया जा सके। यह पर्व संवैधानिक हथियार का प्रतीक है । समारोह में संस्था के समाजशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ० विनोद कुमार ने छात्रों का आवाहन करते हुए कहा कि आज का दिन हम सब के लिए प्रेरणादायक है क्योंकि इस दिन हमें एक संवैधानिक हथियार प्राप्त हुआ था ।
डॉक्टर रजनीकांत राम, डा० मानिकचंद पांडेय, डॉक्टर दिनेश कुमार, प्रशांत विश्वकर्मा, डॉक्टर रणबीर प्रताप सिंह, डॉक्टर अपर्णा त्रिपाठी, उदय नारायण पाण्डेय, अजय लक्ष्मी सहित अनेक छात्र-छात्राओं ने गीत एवं भाषणों के द्वारा गणतंत्र दिवस पर अपनी प्रस्तुति दिया। संचालन करते हुए हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ० मानिकचंद पांडेय ने देश के समक्ष उत्पन्न हो रही चुनौतियों का सामना करने के लिए संविधान को एक आधार स्तंभ बताया। समारोह में विश्वविद्यालय के रविकांत कुशवाहा अमरीश कविता सहित अन्य कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
