अवैध मदिरा तस्करी के खिलाफ आबकारी विभाग की सख्त कार्रवाई, देर रात चला चेकिंग अभियान
इसके अतिरिक्त कौलापुर स्थित कम्पोजिट दुकान, देशी शराब दुकान कौलापुर एवं गोपीगंज नंबर-4 की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
भदोही।
आबकारी आयुक्त एवं जिलाधिकारी भदोही के आदेश तथा संयुक्त आबकारी आयुक्त वाराणसी जोन और उप आबकारी आयुक्त मीरजापुर के निर्देश पर जनपद भदोही में अवैध मदिरा की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु लगातार प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम सोमवार की रात एक बजे तक आबकारी विभाग द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक रजनीश कुमार पाण्डेय एवं आबकारी निरीक्षक अनिल कुमार सूर्यभान ने स्टाफ के साथ लालानगर चेकपोस्ट पर वाहनों की गहन जांच की। अभियान में प्रधान आबकारी सिपाही/आबकारी सिपाही उदय सिंह, पवन मिश्रा, भाई लाल सरोज, तौकीर खां एवं अरशद जमाल शामिल रहे।
इसके अतिरिक्त कौलापुर स्थित कम्पोजिट दुकान, देशी शराब दुकान कौलापुर एवं गोपीगंज नंबर-4 की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्यूआर कोड का मिलान कर स्टॉक का सत्यापन किया गया तथा विक्रेताओं को नियमों के अनुरूप दुकान संचालन के निर्देश दिए गए।
