स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

Sultanpur Swatantra Prabhat Picture
Published On

 

 

लंभुआ क्षेत्र में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

लंभुआ सुल्तानपुर -

मारपीट और जान से मारने की धमकी का आरोप, पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार Read More मारपीट और जान से मारने की धमकी का आरोप, पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार

लंभुआ क्षेत्र में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास, उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह से ही सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। तहसील मुख्यालय लंभुआ पर उप जिलाधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। वहीं लंबवत थाने में थाना प्रभारी संदीप राय तथा विकासखंड कार्यालय लंभुआ में भी विधिवत रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और राष्ट्रगान गाया गया।

अपर्णा यादव पर प्रतीक ने पारिवारिक संबंधों को बर्बाद करने का आरोप लगाया, कहा- स्वार्थी महिला से तलाक लेने जा रहा हूं Read More अपर्णा यादव पर प्रतीक ने पारिवारिक संबंधों को बर्बाद करने का आरोप लगाया, कहा- स्वार्थी महिला से तलाक लेने जा रहा हूं

इसी क्रम में लंभुआ तहसील क्षेत्र के गोपालपुर मधैयाIMG_20260126_110812-1 IMG_20260126_111211 इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लंभुआ विधानसभा से भाजपा विधायक सीताराम वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई। विद्यालय के प्रबंधक प्रेमनाथ शुक्ला ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया, जिसके बाद कार्यक्रम आगे बढ़ा।

माघ मेले में ‘शंकराचार्य’ बनाम प्रशासन: आस्था, कानून और सत्ता के टकराव  Read More माघ मेले में ‘शंकराचार्य’ बनाम प्रशासन: आस्था, कानून और सत्ता के टकराव 

विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय शंकर शुक्ला ने वीर सपूतों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। बच्चों ने स्वागत गीत, राष्ट्रीय गीत, देशभक्ति नृत्य एवं भाषणों के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।

कार्यक्रम का सफल संचालन संतोष शुक्ला द्वारा किया गया। समारोह में सत्य प्रकाश पांडे, शेर बहादुर सिंह, केशनारायण तिवारी सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग, अभिभावक एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अंत में सभी ने देश की एकता, अखंडता और संविधान के मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प लिया।

About The Author