बेइज्जती करवा कर फिर खेलने लौटा पाकिस्तान
भारत-विरोधी मानसिकता के चलते बांग्लादेश के टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के विवादित अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने भारत के विरुद्ध ज़हर उगलते हुए यह बयान दिया कि भारत के दबाव में आईसीसी ने बांग्लादेश के साथ अनुचित व्यवहार किया, जिसके कारण उसे इस बड़े आयोजन से बाहर होना पड़ा । नक़वी ने यह भी कहा कि वह शुरू से ही बांग्लादेश के साथ खड़े थे और आगे भी खड़े रहेंगे । बांग्लादेश के बाहर होने के बाद पाकिस्तान की टी20 विश्व कप में भागीदारी को लेकर भी असमंजस की स्थिति बन गई । नकवी ने बयान दिया कि पाकिस्तान टीम के टूर्नामेंट में खेलने का अंतिम निर्णय विदेश दौरे से लौटने के बाद शहबाज़ शरीफ़ सरकार लेगी और सरकार जो भी फैसला करेगी, वह पीसीबी व खिलाड़ियों को स्वीकार होगा।
पीसीबी अध्यक्ष को यह गलतफहमी थी कि पाकिस्तान के टूर्नामेंट से बाहर होने की धमकी देकर वह आईसीसी को दबाव में ले लेंगे और बांग्लादेश के पक्ष में सौदा तय करवा लेंगे । लेकिन आईसीसी की सख्ती के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेइज्जती से बचने के लिए नकवी का बयान हवा हो गया और बिना किसी सरकारी औपचारिक निर्णय के ही पाकिस्तान को टूर्नामेंट में खेलने और टीम घोषित करने पर मजबूर होना पड़ा । एक बार फिर पाकिस्तान ने भारत-विरोधी एजेंडे पर चलते हुए अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी किरकिरी करवाई और बेइज़्ज़ती झेलने के बाद क्रिकेट के मैदान में उतरने का फैसला किया ।
अरविंद रावल
