भारत की बेटियां : आज मैं आगे जमाना है पीछे

डिबिया में है धूप का टूकड़ा, वक्त पड़ा तो खोलूंगी ।आसमान जब घर आयेगा, मैं अपने पर तौलूंगी ।

भारत की बेटियां : आज मैं आगे जमाना है पीछे

कुछ दशक पहले तक पिछड़े राज्यों एवं विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों की लड़कियों के सपने घर की चहारदीवारी से बाहर नहीं आते थे । यदि वे घर से बाहर कोई सपना देखती भीं थीं, तो उसकी उड़ान ‘‘अच्छे वर व अच्छे घर‘‘ से आगे नहीं बढ़ पाती थीं । घर के कार्यों से फुर्सत मिलने के बाद जब ये लड़कियां घर की खिड़की के पास बैठकर खुले आसमान की ओर देखतीं तब उनके भीतर इस आसमान की ऊॅंचाई का सपना आकार लेता दिखाई नहीं पड़ता था । हालांकि पाशर्व में उनकी शिक्षा को आयाम देने के तमाम प्रयास भी चल रहे थे, पर ये प्रयास भी महज उन्हें साक्षर बनाने तक हीं सीमित थे ।

नब्बे के दशक में प्रारम्भ आर्थिक उदारीकरण एवं वैश्वीकरण ने लड़कियों को घर की चौखट लांघने को प्रेरित किया । ग्रामीण क्षेत्रों की ये लड़कियां , जो उस समय स्कूलों में पढ़़ती थीं, उन्हें पहली बार लगा कि वे अपनी इस पढ़ाई का उपयोग बाहर की दुनिया में भी कर सकती हैं । तथापि इन लड़कियों की आंखें उन्मुक्त भाव से सपने देखने की कायल नहीं हुईं थीं । ऐसा नहीं है कि ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों के सपने महज शिक्षा तक हीं सीमित थे । इंजीनियरींग, मेडिकल, कृषि, व्यवसाय, संगीत, नृत्य, मॉडलिंग, छोटे-बड़े पर्दे और खेल-कूद सभी इन लड़कियों के बड़े होने का गवाह बनने को तैयार हो चुके थे । लड़कियों को पहली बार लगा कि घर के चौखट के बाहर की दुनिया ज्यादा रंगीन व सपनीली हैं, तो फिर क्यों न इसे पाने की कोशिश की जाय ।

महिला शिक्षा से विकास पर निर्णयात्मक प्रभाव पड़ता है। शास्त्रों में भी कहा गया है- ‘‘संस्कृताः स्त्रीः पराशक्ति‘‘। 1991-2000 के दशक में संचालित जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम, 2001-2010 के दशक में संचालित सर्व शिक्षा अभियान, 1 अप्रैल 2010 को सम्पूर्ण भारत में लागू बच्चों को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, वर्ष 2018-2019 से संचालित समग्र शिक्षा कार्यक्रमों तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया ।

इसका प्रत्यक्ष प्रभाव दृष्टिगोचर हो रहा है कि जनगणना 1951 में भारतवर्ष में महिला साक्षरता दर जहां मात्र 8.86 प्रतिशत थी, वह जनगणना 2011 में बढ़कर 65.46 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है । शिक्षा क्रान्ति के इस युग में उच्च शिक्षा ग्रहण कर हर क्षेत्र में नित्य नये कीर्तिमान रचती ये लड़कियां आज किसी पर बोझ नहीं हैं वरन् परिवार, समाज और देश के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन कर पुरातन विचारधाराओं को तोड़ रहीं है। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बेटियों के मामले में मां-बाप तथा समाज की सोच में काफी बदलाव आया है । विज्ञान के विकास एवं श्रव्य-दृश्य माध्यमों के गांव-घर में प्रवेश तथा सरकार की सकारात्मक लैगिंक नीतियों ने भी इसमें निर्णायक भूमिका अदा की है।

मुंबई की सत्ता और संयम की राजनीति, मेयर की कुर्सी से बड़ा है गठबंधन का भविष्य Read More मुंबई की सत्ता और संयम की राजनीति, मेयर की कुर्सी से बड़ा है गठबंधन का भविष्य

बालिका शिक्षा की उतरोत्तर वृद्धि में राज्य एवं केन्द्र दोनों हीं स्तर पर क्रियान्वित योजनाओं की समान महती भूमिका रही है

मानव जीवन एक पहेली. मनोबल से परिस्थितियों को अनुकूल बनाएं Read More मानव जीवन एक पहेली. मनोबल से परिस्थितियों को अनुकूल बनाएं

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

कानपुर में हवाला का दो करोड़ रुपया, 61 किलो चांदी व नेपाली करेंसी बरामद, पांच गिरफ्तार कानपुर में हवाला का दो करोड़ रुपया, 61 किलो चांदी व नेपाली करेंसी बरामद, पांच गिरफ्तार
कानपुर। कानपुर में बड़ी मात्रा में हवाला का पैसा, चांदी व नेपाली करेंसी प्राप्त हुई है। इस मामले में पुलिस...

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel