कोन पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 01 नफर अभियुक्त के कब्जे से 07 राशि गोवंश बरामद
पुलिस की लगातार कार्रवाई से पशु तस्करों के हौसले पस्त, तस्करों में मचा हड़कंप
अजित सिंह /राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण एंव क्षेत्राधिकारी ओबरा के कुशल नेतृत्व में अपराध नियंत्रण एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत रविवार दिनांक 15.01.26 को उ0नि0 विरेन्द्र वर्मा चौकी प्रभारी बागेसोती थाना कोन जनपद सोनभद्र मय पुलिस टीम के द्वारा मुखबिरी सूचना पर थाना क्षेत्रान्तर्गत लौगाबाध तिराहे पर बहद ग्राम देवाटन से 07 राशि गोवंशो को क्रूरता पूर्वक मारपीट कर हांककर ले जाते समय, समय करीब 00.10 बजे रात्रि गोवंशो सहित 01 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार किया।

Read More सड़क पर उतरे पुलिस अधीक्षक, यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर होगी कार्रवाईअभियुक्त से पूछताछ से 02 अभियुक्त काम नाम प्रकाश में आया जिसमें विधिक कार्यवाही करते हुये थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 15/26 धारा 3/50/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को मा. न्यायालय भेजा दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
अनवा अली पुत्र अजीमुद्दीन निवासी कुडवा थाना कोन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 35 वर्ष
वांछित फरार अभियुक्त का विवरणः-
हफीज अली पुत्र अजीमुद्दीन निवासी ग्राम कुडवा थाना कोन जनपद सोनभद्र (हिस्ट्रीशीटर), रोज मुहम्मद पुत्र अजीमुद्दीन निवासी ग्राम कुड़वा धाना कोन जनपद सोनभद्र (हिस्ट्रीशीटर)
गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक
SC/ ST एक्ट / गोवध निवारण अधि० सहित अन्य धाराओं में स्थानीय थाना पर पंजीकृत है।
बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली टीम में मुख्य रूप से -
उ 0नि0 विरेन्द्र वर्मा चौकी प्रभारी बागेसोती, व०नि० राकेश राय, उ०नि० लालजी यादव, हे०का० विनय यादव, हे0का0 रामप्रवेश कुशवाहा, का० मन्टू सिंह, का० देवेन्द्र पाल, का० अशोक कुमार, शामिल रहे।
