पं० राम सेवक की पुण्यतिथि पर लगाया गया निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर
जलालपुर।

इस अवसर पर संस्था के संरक्षक डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा बाबूजी का जीवन गांव, किसान के उत्थान के लिए रहा है। गांव के लोगों की छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान करते थे। आज उनकी ही प्रेरणा से समाज सेवा में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है। परिवार और समाज के लिए प्रेरणापुंज के रूप में उनका आशीर्वाद हम सबको मिलता रहेगा।

इस अवसर पर संयोजक पंकज वर्मा ने कहा जलालपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष क्रिकेट टूर्नामेंट 28 जनवरी से प्रारंभ होगा इसमें प्रत्येक गांव की टीम निशुल्क भाग लेती है उन्होंने आए हुए सभी क्षेत्रवासियों का भी हृदय से आभार व्यक्त किया इस अवसर पर प्रधान विनोद अग्रहरि, अमित सोनी, अवधेश, प्रभात जायसवाल, आशुतोष वर्मा, रमेश यादव, विजय भान, चंद्रप्रकाश सहित सैकड़ो की संख्या में आम जनमानस मौजूद रहे।
