वसन्तोत्सव एवं मातृ सम्मेलन का हुआ आयोजन

Ambedkarnagar Swatantra Prabhat Picture
Published On

अम्बेडकर नगर।

शुक्रवार को रामहरख सरस्वती शिशु /विद्या मन्दिर लोहियानगर शहजादपुर में वसन्तोत्सव एवं मातृ सम्मेलन कार्यक्रम भव्यता पूर्ण रूप में सम्पन्न हुआ। उक्त अवसर पर विद्यालय में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा० प्रिया सिंह, एमबीबीएस, एमएस तथा कार्यक्रम की अध्यक्षा प्रियंका पाण्डेय प्रधानाध्यापक प्राइमरी पाठशाला शहजादपुर उपस्थित रहीं। भैया/बहन द्वारा आप सभी का बैच लगाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात आप सभी लोगों द्वारा प्रधानाचार्य शिव प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

IMG20260123140700_copy_1351x1013_1

विद्यालय के नन्हें मुन्ने शिशुओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्रधानाचार्य शिव प्रसाद मिश्र के द्वारा अतिथि परिचय कराया गया। इस शुभ कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष हृदय-मणि मिश्र भी उपस्थित रहे। इसके बाद विद्यालय के शिशुओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, भक्ति गीत, होली गीत एवं नृत्यकला आदि की प्रस्तुति की गई।

बसंत पंचमी पर जन शिक्षण संस्थान द्वारा सरस्वती पूजन का आयोजन Read More बसंत पंचमी पर जन शिक्षण संस्थान द्वारा सरस्वती पूजन का आयोजन

IMG20260123144012_copy_1351x1013

अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर एजेंसी संचालक के इकलौते बेटे की मौत, शादी की खुशियां मातम में बदलीं Read More अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर एजेंसी संचालक के इकलौते बेटे की मौत, शादी की खुशियां मातम में बदलीं

उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय की आचार्या बहन प्रियंवदा, ऐश्वरी पाण्डेय, स्नेहलता, पूजा जायसवाल अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह किया। आचार्य देवेन्द्रनाथ चौधरी ने बड़ी ही कुशलता से मंच का संचालन किया।

सिलापथार में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत  Read More सिलापथार में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

अंत में विद्यालय के अध्यक्ष हृदय मणि मिश्र द्वारा हम सबको मार्गदर्शन मिला। अंत में प्रधानाचार्य शिव प्रसाद मिश्र के द्वारा कार्यक्रम में अपना अमूल्य समय प्रदान करने वाले सम्मानित अतिथि गण का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन।