वसन्तोत्सव एवं मातृ सम्मेलन का हुआ आयोजन
अम्बेडकर नगर।

विद्यालय के नन्हें मुन्ने शिशुओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्रधानाचार्य शिव प्रसाद मिश्र के द्वारा अतिथि परिचय कराया गया। इस शुभ कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष हृदय-मणि मिश्र भी उपस्थित रहे। इसके बाद विद्यालय के शिशुओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, भक्ति गीत, होली गीत एवं नृत्यकला आदि की प्रस्तुति की गई।

Read More अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर एजेंसी संचालक के इकलौते बेटे की मौत, शादी की खुशियां मातम में बदलींउक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय की आचार्या बहन प्रियंवदा, ऐश्वरी पाण्डेय, स्नेहलता, पूजा जायसवाल अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह किया। आचार्य देवेन्द्रनाथ चौधरी ने बड़ी ही कुशलता से मंच का संचालन किया।
अंत में विद्यालय के अध्यक्ष हृदय मणि मिश्र द्वारा हम सबको मार्गदर्शन मिला। अंत में प्रधानाचार्य शिव प्रसाद मिश्र के द्वारा कार्यक्रम में अपना अमूल्य समय प्रदान करने वाले सम्मानित अतिथि गण का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन।
