डीएम ने सीएमओ कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा

अभिलेख प्रबंधन, बजट उपयोग व दवा स्टॉक व्यवस्था सुधारने के निर्देश

डीएम ने सीएमओ कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा

स्वतंत्र प्रभात संवाददाता 
 
 बलरामपुर जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता एवं प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय की कार्यप्रणाली, अभिलेखों के रख-रखाव, बजट प्रबंधन एवं औषधि भंडारण व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
 
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मेडिकल बोर्ड कक्ष, डिस्पैच रजिस्टर, पीसीपीएनडीटी कक्ष, वैक्सीन स्टोर, लेखा कक्ष, आईडीएसपी सेल, क्वालिटी सेल, आयुष्मान भारत कक्ष, जिला मलेरिया कक्ष एवं मेडिसिन स्टोर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
 
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (एसीएमओ) का स्पष्ट कार्य-विभाजन सुनिश्चित किया जाए, ताकि प्रत्येक जिम्मेदारी निर्धारित हो और कार्यों में पारदर्शिता एवं प्रभावशीलता बनी रहे।
 
 उन्होंने कार्यालय में अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव पर विशेष ध्यान देते हुए निर्देशित किया कि सभी अलमारियों/रेक में रखे अभिलेखों की सूची/जानकारी स्पष्ट रूप से चस्पा की जाए, जिससे आवश्यकता के समय दस्तावेज शीघ्र उपलब्ध हो सकें।
 
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मेडिकल रिम्बर्समेंट से संबंधित लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि ऐसी सभी फाइलों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि कर्मचारियों/हितग्राहियों को अनावश्यक विलंब न हो।
 
जिलाधिकारी ने विभिन्न मदों में उपलब्ध बजट की समीक्षा करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति के निकट है, अतः सभी स्वीकृत बजट का समयबद्ध एवं प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यकतानुसार फर्नीचर व्यवस्था एवं रंग-रोगन हेतु उपलब्ध बजट का नियमानुसार उपयोग किया जाए, जिससे स्वास्थ्य संस्थानों में बेहतर वातावरण व सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
 
मेडिसिन स्टोर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्टॉक पंजिका का अवलोकन कर दवा स्टॉक का मिलान किया तथा निर्देश दिए कि स्टॉक रजिस्टर नियमित रूप से मेंटेन एवं अपडेट रखा जाए, ताकि किसी भी स्तर पर औषधियों की उपलब्धता प्रभावित न हो।
 
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel