सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण कर रही दबंग महिला

सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण कर रही दबंग महिला

बस्ती। बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के भैसहियां गांव निवासी शुभान अली नाजिर अली ने गांव की ही खुशबुन्निशां पत्नी सुबराती एवं रनिया पुत्री सुबराती पर सार्वजनिक रास्ते को अवरूद्ध करने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बताया है कि गांव के सार्वजनिक रास्ते पर आरसीसी पिलर लगाकर कब्जा किया जा रहा है। इस संदर्भ मे शेखावत बनाम खुशबुन्निशां का वाद उप जिला मजिस्ट्रेट सदर के न्यायाल मे विचाराधीन है। 15 नवम्बर 2025 को मौके पर यथास्थिति बनाये रखने हेतु एसडीएम सदर के न्यायालय से स्थगन आदेश भी जारी हुआ। 
 
लेकिन दबंग महिला न्यायालय के आदेश को दरकिनार कर सार्वजनिक रास्ते को अवरूद्ध करना चाहती है जिससे गांव के सैकड़ों लोगों का आना जाना होता है। विरोध करने पर आरोपी महिला धमकियां देती है। उसे पैसों का घमंड है और यही धौंस दिखाकर वह अपना उल्लू सीधा करना चाहती है। शिकायतकर्ता का कहना है कि मामले मे कोतवाली पुलिस और ग्राम प्रधान की भूमिका संदेहास्पद है जबकि उक्त सड़क ग्राम पंचायत के बजट से पटाई गई है। शिकायतकर्ता ने न्यायालय का फैसला आने तक प्रकरण मे यथास्थिति बनाये रखने के लिये प्रशासन से गुहार लगाया है।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel