चौहान गुट ने अमर शहीद ननकू सिंह को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

चौहान गुट ने अमर शहीद ननकू सिंह को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

रायबरेली जनपद के सलोन कोतवाली अंतर्गत कराहिया बाजार स्थित अमर शहीद ननकू सिंह के स्मारक पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार जिला संयोजक जी सी सिंह चौहान बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में अमित फौजी रहे। कार्यक्रम में ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट के जिलाध्यक्ष मो0 उमर, जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज खान, जिला इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रभारी वसीम खान, शाहगंज अध्यक्ष देशराज भी मौजूद रहे।  कार्यक्रम में पहुंचकर दोनों अतिथियों ने अमर शहीद ननकू सिंह जी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की और भारत माता की जय, वंदे मातरम् के नारे लगाए।

मुख्य अतिथि ने कहा कि हमें अपने राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को पूर्ण निष्ठा के साथ पूरा करना चाहिए। आजादी की कीमत हम सबको समझनी चाहिए। हमें अपने पूर्वजों द्वारा दिए गए बलिदान का सम्मान करना चाहिए। हमें मिल जुलकर एकसाथ रहते हुए भारत को विश्व में सर्वोत्तम स्थान पर के जाने के लिए कार्य करना चाहिए। देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए सदैव कार्य करना चाहिए। हमारे अमर शहीदों ने जिस भारत का सपना देखा था हमें भी वैसे ही भारत के निर्माण में अपना योगदान देते हुए उनके सपनों को साकार करना चाहिए।

 अंत में श्री चौहान ने कहा कि 7 जनवरी से 14 जनवरी तक चलने वाले शहीद दिवस का शुभारंभ शहर के मुंशीगंज स्थित शहीद स्मारक पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा दीपदान करके और शहीद स्तंभ पर पुष्प अर्पित करके किया गया। जनपदवासियों से अपील करना चाहूंगा कि वो भी समय निकाल कर देश के लिए शहीद हुए अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित जरूर करें। इस मौके पर तहसीलदार सलोन, बीडीओ,   चौकी इंचार्ज, ग्राम प्रधान, किसान संगठन के पदाधिकारी सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel