एडीएम प्रशासन ने किया नगर पंचायत महराजगंज का सघन निरीक्षण परखी हकीकत
अधिकारियों के दावों के बाद भी निगरानी के सख्त निर्देश, जनता ने ली राहत की सांस
On
महराजगंज/रायबरेली। नगर पंचायत क्षेत्र में दूषित पेयजल की शिकायतों को लेकर बीते कई दिनों से नागरिकों में भारी आक्रोश और चिंता का माहौल बना हुआ था। घर-घर से आ रही शिकायतों और जनदबाव को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को अपर जिलाधिकारी (एडीएम प्रशासन) सिद्धार्थ कुमार ने स्वयं नगर पंचायत क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। एडीएम के निरीक्षण को प्रशासन की बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान एडीएम सिद्धार्थ कुमार ने नगर पंचायत की पूरी जल आपूर्ति व्यवस्था की बारीकी से जांच की। उन्होंने जल टंकियों, पाइपलाइन, पंपिंग स्टेशन और सप्लाई नेटवर्क का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। जल निगम की टीम द्वारा किए गए परीक्षण के आधार पर अधिकारियों ने बताया कि पेयजल की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पाई गई है और फिलहाल किसी भी प्रकार की गड़बड़ी सामने नहीं आई है।
एडीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जनस्वास्थ्य से जुड़ा मामला किसी भी हालत में लापरवाही का शिकार नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भले ही अभी व्यवस्था सामान्य पाई गई हो, लेकिन भविष्य में किसी भी तरह की समस्या से निपटने के लिए विभागों को पूरी तरह सतर्क रहना होगा। जल की नियमित जांच, सप्लाई की सतत निगरानी और शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।
इस दौरान उप जिलाधिकारी गौतम सिंह, जल निगम की तकनीकी टीम और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जल के नमूनों की समय-समय पर जांच की जा रही है और किसी भी संदिग्ध स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक सक्रियता पर संतोष जताया। नागरिकों का कहना है कि एडीएम द्वारा स्वयं मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करने से लोगों का भरोसा बढ़ा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति लगातार बनी रहेगी।
जनता से जुड़ी बुनियादी समस्याओं पर अब किसी भी प्रकार की अनदेखी नहीं की जाएगी वहीं मौजूद चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने उपस्थित पत्रकारों को बताया कि लगातार टीम गठित कर पाइपलाइन की पाइपलाइन की जांच कराई जा रही है। पैगम्बर नगर में एक पाइपलाइन लीकेज पाई गई है जिसको सही करवाया जा रहा है।
जल्द ही साफ सुथरा पानी नगरवासियों को पीने को मिलेगा वहीं मौजूद अधिशासी अधिकारी राम आशीष वर्मा ने बताया कि पैगंबर नगर में पानी की समस्या को देखते हुए 03 टैंक टाइप स्टैंड पोस्ट पेयजल लगवाकर वार्ड में पानी की समस्या को दूर किया जाएगा जब तक कई पानी टैंकरों को लगाकर स्वच्छ पानी वार्डों में दिया जा रहा है।
तथा नगर पंचायत के कर्मचारी लगातार डोर टू डोर जाकर लीकेज की जांच कर रहे इस मौके पर उपजिलाधिकारी गौतम सिंह नायब तहसीलदार उमेश चंद्र त्रिपाठी अधिशासी अधिकारी राम आशीष वर्मा नगर पंचायत प्रतिनिधि प्रभात साहू सी एच सी अधीक्षक गणनायक पांडे , सभासद धर्मेन्द्र वर्मा ,नूरल हसन, विनीत वैश्य, सभासद प्रतिनिधि अलीम समाजसेवी शब्बीर, विजय धीमान पूर्व सभासद, आदि लोग मौजूद रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
20 Jan 2026
20 Jan 2026
19 Jan 2026
Post Comment
आपका शहर
19 Jan 2026 21:58:02
ब्यूरो प्रयागराज। सोमवार को लेह-लद्दाख क्षेत्र में सुबह 11:51 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान...
अंतर्राष्ट्रीय
14 Jan 2026 21:34:09
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Comment List