वाराणसी ने प्रतापगढ़ को हराकर प्रतियोगिता से किया बाहर

आजाद स्पोर्ट्स क्लब जूनियर ने सतना को सात विकेट से हराया

वाराणसी ने प्रतापगढ़ को हराकर प्रतियोगिता से किया बाहर

भदोही। सुरियावां क्षेत्र स्थित महर्षि आज़ाद स्टेडियम, मेढ़ी में तेजधर ब्रह्मबाबा खेल समिति द्वारा आयोजित महर्षि आज़ाद राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को दो रोमांचक मुकाबले खेले गए।
 
पहला मुकाबला आजाद स्पोर्ट्स क्लब जूनियर एवं मध्यप्रदेश की सतना टीम के बीच खेला गया, जबकि दूसरा मैच प्रतापगढ़ एवं वाराणसी की टीमों के बीच हुआ।
 
पहले मुकाबले में आजाद स्पोर्ट्स क्लब जूनियर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश से आई सतना की टीम को सात विकेट से पराजित कर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया।
 
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सतना की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 121 रन बनाए। सतना की ओर से आयुष यादव ने उत्कृष्ट बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों पर 70 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।
 
अन्य बल्लेबाजों में राहुल सिंह ने 17 रन और शानी अली ने 7 रनों का योगदान दिया। अंतिम ओवरों में सागर गिरी (नाबाद 3 रन) एवं आर्यन भारती (नाबाद 5 रन) ने पारी को संभाला।
 
आजाद स्पोर्ट्स क्लब जूनियर की ओर से गेंदबाजी में चंदन यादव और विशाल यादव ने 2-2 विकेट झटके, जबकि प्रांजल यादव और यश सिंह को भी एक-एक सफलता मिली।
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आजाद स्पोर्ट्स क्लब जूनियर की टीम ने बेहतरीन तालमेल के साथ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 16.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 122 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
 
टीम की जीत में प्रियांशु ने अहम भूमिका निभाते हुए 47 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए। वहीं अजीत साहू ने आक्रामक अंदाज में 34 गेंदों पर 45 रन की तेज पारी खेली। अंत में कुनाल सिंह नाबाद रहकर टीम को जीत दिलाई।
 
सतना की ओर से गेंदबाजी में अमित व राहुल को एक एक सफलता मिली, जबकि अन्य गेंदबाज प्रभावी साबित नहीं हो सके।प्रतियोगिता के दूसरे मैच में वाराणसी की टीम ने प्रतापगढ़ को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी।
 
प्रतियोगिता का अगला मैच मास्टर क्रिकेट एकेडमी भदोही बनाम सुल्तानपुर तथा दूसरा मैच जीसीएचए वाराणसी बनाम कानपुर के बीच खेला जाएगा।
 
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, सचिव अमर बहादुर सिंह, विजयशंकर राय, राजमणि पांडेय, राजकुमार सरोज, जेपी सिंह, रामजीत यादव, श्याम बहादुर यादव, दिनेश यादव ‘दादा’, परमेंद्र गौतम सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग व खेल प्रेमी मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel