Haryana Weather: हरियाणा में बदला मौसम का मिजाज, बारिश का अलर्ट हुआ जारी
Haryana Weather: हरियाणा में मौसम का मिजाज इन दिनों बदला हुआ नजर आ रहा है। प्रदेश के छह जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया गया है, जिसे मौसम विभाग आगामी बारिश का संकेत मान रहा है। जिन जिलों में रात की ठंड में नरमी आई है, वहां छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की वर्षा की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार यह स्थिति लगातार सक्रिय तीन पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव के कारण बनी है, जिसका असर 25 जनवरी के बाद तक प्रदेश में देखने को मिल सकता है।
हिसार में सर्दी से दूसरी मौत
इसी बीच ठंड का असर जानलेवा बना हुआ है। हिसार जिले में सर्दी से दूसरी मौत दर्ज की गई है। गांव लाडवा निवासी 72 वर्षीय महेंद्र का शव खेत में मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण अत्यधिक ठंड बताया गया है। इससे पहले भी जिले में ठंड से एक बुजुर्ग की जान जा चुकी है।
इन जिलों में बारिश की संभावना ज्यादा
मौसम विभाग के मुताबिक जिन जिलों में न्यूनतम तापमान में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई है, वहीं पहले चरण में बारिश की संभावना अधिक है। हिसार, रोहतक, सिरसा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और अंबाला में न्यूनतम तापमान औसतन आठ डिग्री तक बढ़ा है। इन इलाकों में छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की वर्षा के आसार बने हुए हैं।
ठंड अभी बरकरार, सतर्कता जरूरी
हालांकि तापमान में बढ़ोतरी और बादलों के बावजूद ठंड पूरी तरह कम नहीं हुई है। विशेषकर रात और सुबह के समय ठंड का असर गंभीर बना हुआ है। खुले में रहने वाले बुजुर्गों, मजदूरों और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए यह मौसम जोखिम भरा साबित हो सकता है। प्रशासन ने लोगों को अलसुबह और देर रात विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

Comment List