HPSC ने इस भर्ती प्रक्रिया का रिजल्ट किया जारी, यहां करें चेक
HPSC Result: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने पीजीटी (PGT) इंग्लिश भर्ती प्रक्रिया में एक अहम चरण पूरा कर लिया है। आयोग ने स्क्रीनिंग टेस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है, जिसमें कुल 716 अभ्यर्थियों ने मुख्य परीक्षा (Mains Exam) के लिए क्वालीफाई किया है। हालांकि, मुख्य परीक्षा की तारीखों को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा कार्यक्रम बाद में अलग से जारी किया जाएगा।
आयोग की ओर से जारी विवरण के अनुसार, इन 174 पदों का श्रेणीवार बंटवारा किया गया है। जनरल कैटेगरी के लिए सबसे अधिक 96 पद रखे गए हैं, जिनमें 32 पद महिला आरक्षण के तहत हैं। अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए 35 पद निर्धारित किए गए हैं, जिनमें 11 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
इसी तरह बीसी-ए (BC-A) श्रेणी में 17 पद हैं, जिनमें 6 पद महिला आरक्षण के अंतर्गत आते हैं। बीसी-बी (BC-B) वर्ग के लिए 9 पद तय किए गए हैं, जिनमें 3 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 17 पद रखे गए हैं, जिनमें महिला आरक्षण का अलग से उल्लेख नहीं किया गया है।





Comment List