महराजगंज ब्लॉक में कांग्रेस का मनरेगा बचाओ संग्राम तेज जिहवा व अतरेहटा ग्राम में चौपाल आयोजित
On
महराजगंज/रायबरेली।
कांग्रेस पार्टी द्वारा मनरेगा मजदूरों के अधिकारों की रक्षा और उन्हें उनका हक दिलाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे “मनरेगा बचाओ संग्राम”अभियान के तहत आज महराजगंज ब्लॉक के जिहवा एवं अतरेहटा ग्राम में विशाल चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मनरेगा मजदूरों, ग्रामीणों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भागीदारी देखने को मिली।
चौपाल की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष सच्चिदानंद त्रिपाठी ने की। इस अवसर पर बछरावां विधानसभा प्रभारी मो. इलियास, ब्लॉक/नगर अध्यक्ष अंकुर जायसवाल, महासचिव रामसरन शुक्ल, मंडल अध्यक्ष उमेश गुप्ता, हनुमान जायसवाल, राम उदित चौरसिया, शिवकुमार, राजू सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
चौपाल को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान सरकार में मनरेगा मजदूरों को समय पर काम और मजदूरी नहीं मिल पा रही है, जिससे ग्रामीण गरीबों की आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है। कांग्रेस पार्टी इस अन्याय के खिलाफ चुप नहीं बैठेगी और मजदूरों की आवाज को गांव से लेकर सांसद तक मजबूती से उठाती रहेगी।
नेताओं ने कहा कि आदरणीय राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी लगातार मजदूरों, किसानों और गरीबों के हक और सम्मान की लड़ाई लड़ रही है। मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना को कमजोर करने का प्रयास किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी मनरेगा मजदूरों को उनका पूरा अधिकार, सम्मान और समय पर मजदूरी दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं खुलकर रखीं, जिस पर कांग्रेस नेताओं ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इन मुद्दों को संबंधित अधिकारियों और उच्च स्तर तक पहुंचाया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में मजदूरों ने एकजुट होकर मनरेगा बचाओ संग्राम को और तेज करने का संकल्प लिया।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
17 Jan 2026
17 Jan 2026
17 Jan 2026
Post Comment
आपका शहर
18 Jan 2026 18:10:15
नई दिल्ली। भारत-अमेरिका के बीच जारी व्यापारिक तनाव के बीच एक नया कूटनीतिक संकेत सामने आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड...
अंतर्राष्ट्रीय
14 Jan 2026 21:34:09
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Comment List