ब्राह्मण विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित

समाज को जोड़े रखने के लिए वैवाहिक परिचय सम्मेलन जरूरीः धर्मेन्द्र भारद्वाज

ब्राह्मण विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित

मेरठ। अखिल भारतीय ब्राह्मण हीरोज़ संगठन (संगठन) द्वारा दुर्गा मंदिर, नौचंदी मैदान मेरठ में ब्राह्मण विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में लगभग डेढ़ सौ विवाह योग्य युवक-युवतियों ने भाग लिया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य धर्मेन्द्र भारद्वाज रहे।
 
विशिष्ठ अतिथि विमल शर्मा सभापति, जिला सहकारी बैंक सुनील भराला पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री राजेन्द्र शर्मा पूर्व विधायक विशाल कौशिक अध्यक्ष ई रिक्शा यूनियन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पं0 राजेश शर्मा और संचालन राजू शर्मा और त्रिनाथ मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया।
 
इस अवसर पर सभी अतिथियों का फूल-माला और मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर वैवाहिक परिचय पत्रिका का विमोचन भी किया गया।मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य धर्मेन्द्र भारद्वाज ने अपने अतिथि उद्बोधन में कहा कि समाज को जोड़े रखने के लिए वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित होते रहने जरूरी हैं।
 
उन्होंने कहा कि परिचय सम्मेलन समाज को जोड़े रखने का काम करते हैं। विशिष्ट अतिथि पं0 सुनील भराला ने ब्राह्मण समाज के गौरवशाली इतिहास से सबको अवगत कराते हुए समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे भगवान परशुराम का जीवन-दर्शन पढ़ें और उसे अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें।
 
पं0 राजेन्द्र शर्मा पूर्व विधायक ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने सदा ही समाज को जोड़ने का काम किया है और ऐसे आयोजनों से समाज को नई दिशा और दशा मिलेगी।कार्यक्रम के दौरान ब्राह्मण समाज के हित में काम करने वाले आशु शर्मा, सुमित प्रधान महादेव, महेश शर्मा, पुष्पेन्द्र शर्मा, रविदत्त शर्मा, वीरेन्द्र शर्मा पार्षद, सुमित शर्मा पार्षद, सुमित मिश्रा पार्षद, भरत शर्मा पार्षद पति, अरविन्द शर्मा, विशाल कौशिक, सुभाष शर्मा, हरीशचंद शर्मा, डॉ0 गलेन्द्र शर्मा, अंकित शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, प्रभात शर्मा, दीपक शर्मा, शशि कौशिक, ममता दीक्षित, रेखा शर्मा, राजरानी शर्मा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम सफल बनाने में सुरेशचंद शर्मा, अरविन्द शर्मा, रजनीश शर्मा, विनय शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, विमल शर्मा, ब्रजेश शर्मा, पवन शर्मा, प्राची शर्मा, हिमा गौड़ कौशिक का विशेष योगदान रहा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel