उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा ओम प्रकाश शर्मा अमर रहें श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा ओम प्रकाश शर्मा अमर रहें श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के शिक्षक संघर्षो एवं उपलब्धियों के महानायक स्व0 ओम प्रकाश शर्मा की पांचवी पुण्य तिथि पर आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र की अध्यक्षता में संगठन के केन्द्रीय कार्यालय 109 विधायक आवास, राजेन्द्र नगर, लखनऊ में श्रद्वान्जलि सभा का आयोजन किया गया।

संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र एवं संगठन के महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा ने स्व0 ओम प्रकाश शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इसी के साथ प्रदेशीय मंत्री डा. आर.के. त्रिवेदी, सदस्य राज्य कार्यकारिणी डा. मीता श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, जिलामंत्री महेश चंद्र, सदस्य राज्य परिषद  विश्वजीत सिंह, संयुक्त मंत्री पुष्पेंद्र कुमार, क्षेत्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शुक्ल, अनिल त्रिपाठी, कार्यालय प्रभारी  रामचंद्र यादव एवं उपस्थित अन्य शिक्षकों ने स्व0 शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा उनके साथ बिताए हुए क्षणों को याद कर श्रद्वान्जलि दी।

शिक्षकों के मसीहा स्व0 ओम प्रकाश शर्मा ने जीवनपर्यन्त शिक्षकों के लिए संघर्ष किया और अन्तिम समय तक संघर्ष करते रहे। आज से पांच वर्ष पूर्व 16 जनवरी, 2021 को मेरठ में जिला विद्यालय निरीक्षक, कार्यालय में आयोजित धरना में भीषण ठन्ढ के बाद भी सम्मिलित हुए और उसी शाम सायं 07 बजे अपने आवास  पर इस संसार से विदा ली। मेरठ की सभा में स्व0 शर्मा ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा था कि ‘‘शून्य से कहाॅं पहुंचे यह आप जाने और अब कहा रहना है यह भी आप जानें‘‘।

यह शिक्षकों के लिए नसीहत थी। स्व0 शर्मा के संघर्ष और उपलब्धियों सेे शिक्षकों को समाज में सम्मानजनक स्थान मिला है।श्रद्धांजलि सभा का संचालन जिलामंत्री महेश चन्द्र ने किया। स्वर्गीय ओम प्रकाश शर्मा‌ अमर रहे। डा. आर.पी. मिश्र प्रादेशिक उपाध्यक्ष/प्रवक्ता एवं संरक्षक, लखनऊ, डा. आर.के. त्रिवेदी प्रदेशीय मंत्री, अनिल शर्मा जिलाध्यक्ष, महेश चंद्र जिलामंत्री, आर.पी. सिंह कोषाध्यक्ष आलोक पाठक आय-व्यय निरीक्षक, डा. मीता श्रीवास्तव-* सदस्य राज्य कार्यकारिणी उपस्थित रहे।

निर्वाचन से  जुड़े  अधिकारियों  की सूची  उपलब्ध न कराने की दशा में विभागाध्यक्षों  के वेतन रोकने के निर्देश Read More निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की सूची उपलब्ध न कराने की दशा में विभागाध्यक्षों के वेतन रोकने के निर्देश

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel