Haryana Weather: हरियाणा में ठंड बरकरार, बारिश का अलर्ट हुआ जारी
Haryana Weather: हरियाणा में ठंड का सिलसिला लगातार जारी है, हालांकि मौसम विभाग के अनुसार अब मौसम में धीरे-धीरे बदलाव देखने को मिलेगा। आज से प्रदेश के कई इलाकों में बादल छा सकते हैं और तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है। इससे लोगों को कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिल सकती है।
प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है। खासकर सुबह और रात के समय दृश्यता कम होने की आशंका है। हालांकि दिन में धूप निकलने से ठंड का असर कुछ कम होगा और लोगों को राहत मिलेगी।
मौसम विभाग का कहना है कि 18, 19 और 20 जनवरी को भी हरियाणा में मौसम ज्यादातर शुष्क बना रहेगा, लेकिन कुछ स्थानों पर कोहरा छाया रह सकता है। आज और कल ठंड के असर में धीरे-धीरे कमी आने की उम्मीद है, जिसके चलते अधिकांश जिलों में कोल्ड वेव को लेकर कोई चेतावनी नहीं रहेगी।
Read More Tractor Subsidy: हरियाणा सरकार ट्रैक्टर खरीदेने पर दे रही 3 लाख रुपये की सब्सिडी, ऐसे उठाएं लाभइसके साथ ही मौसम विभाग ने दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई है। पहला पश्चिमी विक्षोभ 16 जनवरी और दूसरा 19 जनवरी की रात को आने की संभावना है। इनके असर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है और 17 व 18 जनवरी को कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं 19 जनवरी के बाद भी प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश होने के आसार जताए गए हैं।

Comment List