राजा भैया-भानवी सिंह विवाद: सुप्रीम कोर्ट का दिल्ली हाई कोर्ट को 4 महीने में मामला निपटाने का आदेश:।

सुप्रीम कोर्ट ने आज मामले की मेरिट पर कोई बात नहीं   की, ⁠लेकिन हाई कोर्ट को राजा भैया को जारी किए गए समन से जुड़े मामले पर चार महीने में फैसला करने का निर्देश दिया है. 

राजा भैया-भानवी सिंह विवाद: सुप्रीम कोर्ट का दिल्ली हाई कोर्ट को 4 महीने में मामला निपटाने का आदेश:।

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो प्रयागराज।

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट को विधायक राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के मामले पर चार महीने में फैसला करने के लिए कहा है. दिल्ली हाई कोर्ट ने राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह को निचली अदालत द्वारा जारी किए गए समन पर रोक लगा दी थी. यह मामला उनकी पत्नी भानवी सिंह द्वारा दायर घरेलू हिंसा के केस से जुड़ा है और घरेलू हिंसा की मुख्य याचिका दिल्ली की निचली अदालत में पेंडिंग है.

सुप्रीम कोर्ट ने आज मामले की मेरिट पर कोई बात नहीं   कीलेकिन हाई कोर्ट को राजा भैया को जारी किए गए समन से जुड़े मामले पर चार महीने में फैसला करने का निर्देश दिया हैहाई कोर्ट ने इस समन पर 2024 में रोक लगाई थी.

हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह की याचिका पर सीधे सुनवाई से इनकार कियालेकिन उन्हें सीमित राहत देते हुए मामले के शीघ्र निपटारे का आदेश दिया है. जस्टिस बीवी नागरत्ना की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि जब हाई कोर्ट स्वयं मामले की सुनवाई कर रहा है तो सुप्रीम कोर्ट हस्तक्षेप नहीं कर सकता हैलेकिन समयबद्ध निपटारे के निर्देश दिए जा सकते हैं.

मलिहाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर पर लगी मिट्टी (कालिख) साफ: सोशल मीडिया की आवाज के बाद हुई कार्रवाई  Read More मलिहाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर पर लगी मिट्टी (कालिख) साफ: सोशल मीडिया की आवाज के बाद हुई कार्रवाई 

गौरतलब है कि राजा भैया के खिलाफ दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. अपनी शिकायत में भानवी सिंह ने उन पर कई वर्षों तक शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. साथ ही भानवी ने ससुराल पक्षविशेषकर सास द्वारा उत्पीड़न के आरोप भी लगाए हैं. पुलिस के अनुसारदंपति पिछले कई वर्षों से अलग रह रहे हैं.

टैरिफ विवाद: सीनेटरों ने दालों पर 30% टैक्स हटाने की मांग Read More टैरिफ विवाद: सीनेटरों ने दालों पर 30% टैक्स हटाने की मांग

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel