खेल प्रतिभाओं को मंच देने का सराहनीय प्रयास: कन्हैया पासवान

विजेता टीम किंग एलेवेन नड़ौरा के कप्तान अमित उपाध्याय को ट्रॉफी के साथ ₹16000 नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

खेल प्रतिभाओं को मंच देने का सराहनीय प्रयास: कन्हैया पासवान

स्वतंत्र प्रभात संवाददाता
 सिद्धार्थनगर।
 
विकास खण्ड शोहरतगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत लुचुइया के टोला नडौरा गांव के मैदान में आयोजित नडौरा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला गया। फाइनल मुकाबले में किंग एलेवेन नड़ौरा ने जहीर एलेवेन अलीगढ़वा को करारी शिकस्त देकर ट्रॉफी अपने नाम की।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जहीर एलेवेन अलीगढ़वा की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाए। टीम की ओर से रिंकू पाल ने शानदार 31 रनों की पारी खेलकर दर्शकों का दिल जीत लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग एलेवेन नड़ौरा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 8 ओवर में 88 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।
 
विजेता टीम की ओर से आमिर ने 29 रन, जबकि कृष्णा यादव उर्फ छोटू ने 19 रन बनाने के साथ ही 3 विकेट झटके और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उत्कृष्ट ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए कृष्ना यादव उर्फ छोटू को मैन ऑफ द मैच चुना गया।मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। वहीं उपविजेता टीम जहीर एलेवेन अलीगढ़वा के कप्तान जहीर को ट्रॉफी के साथ ₹8000 नकद पुरस्कार दिया गया।
 
khel news
 
विजेता टीम किंग एलेवेन नड़ौरा के कप्तान अमित उपाध्याय को ट्रॉफी के साथ ₹16000 नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अपार खेल प्रतिभाएं छिपी हुई हैं। ऐसे आयोजन युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देते हैं। खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि मानसिक विकास में भी सहायक होता है।
 
टूर्नामेंट के आयोजक अंशिका फर्टिलाइजर एंड ट्रेडर्स के प्रोपराइटर विवेक उपाध्याय एवं संजय मिश्रा रहे। कार्यक्रम में प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष डॉ. पवन मिश्रा, संतोष पासवान, थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह, सूर्य प्रकाश पाण्डेय, शिवशक्ति शर्मा, राकेश तिवारी, अनिल कुमार श्रीवास्तव, मुस्तन शेरुल्लाह, कमलेश मिश्रा, राकेश राज, श्रवण कुमार पटवा, अरुण उपाध्याय, प्रकाश उर्फ चिंटू, राकेश बाबा, अमित उपाध्याय, श्रवण कुमार उपाध्याय, राजकुमार उपाध्याय, विनोद उपाध्याय, अश्विनी मिश्रा, कुबेर नाथ उपाध्याय, कालीचरन, अर्जुन शर्मा सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel