निःशुल्क पुस्तकालय का भव्य शुभारंभ, युवाओं को मिला ज्ञान, संस्कार और मार्गदर्शन का नया केंद्र

निःशुल्क पुस्तकालय का भव्य शुभारंभ, युवाओं को मिला ज्ञान, संस्कार और मार्गदर्शन का नया केंद्र

बस्ती। बस्ती जिले में युवाओं को सही दिशा, मार्गदर्शन और ज्ञान प्रदान करने के उद्देश्य से विश्व युवक केंद्र, नई दिल्ली एवं युवा विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में पुस्तकालय का भव्य शुभारंभ मिश्रौलिया, जनपद बस्ती (उत्तर प्रदेश) में किया गयाशुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश शुक्ल, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री एवं उपाध्यक्ष, गौ सेवा आयोग उत्तर प्रदेश सरकार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि उदय शंकर सिंह ने की। जबकि कर्नल केसी मिश्र, शाखा राम गदाधर पाण्डेय, भानु प्रकाश राणा और आनंद कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
 
पुस्तकालय में दुर्लभ और प्राचीन पुस्तकों, शोध ग्रंथों, पांडुलिपियों, पत्र–पत्रिकाओं के साथ-साथ प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी, धर्म–अध्यात्म, साहित्य, सामान्य ज्ञान एवं विभिन्न समसामयिक विषयों से संबंधित पुस्तकों का एक विशिष्ट और वृहद संग्रह उपलब्ध कराया गया है, जो सभी पाठकों के लिए निःशुल्क रहेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महेश शुक्ल ने कहा कि “डिजिटल युग में तकनीक ने ज्ञान को सुलभ जरूर बनाया है, लेकिन पुस्तकों का महत्व कभी कम नहीं हो सकता।
 
पुस्तकालय वह स्थान है जहाँ व्यक्ति न केवल पढ़ता है, बल्कि सोचता है, आत्ममंथन करता है और संस्कार ग्रहण करता है। ऐसे प्रयास युवाओं को सही मार्ग पर ले जाने में मील का पत्थर साबित होंगे।” उन्होंने कहा कि आज के समय में जब युवा भटकाव का शिकार हो रहे हैं, ऐसे पुस्तकालय उन्हें सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास और संस्कारों से जोड़ने का कार्य करेंगे। सरकार भी शिक्षा, संस्कृति और ज्ञान से जुड़े ऐसे प्रयासों को प्रोत्साहित कर रही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उदय शंकर सिंह ने कहा कि पुस्तकालय समाज की बौद्धिक रीढ़ होते हैं। यह निःशुल्क पुस्तकालय उन छात्रों और युवाओं के लिए वरदान साबित होगा, जो आर्थिक कारणों से महंगे संसाधन नहीं जुटा पाते। पुस्तकें व्यक्ति के व्यक्तित्व को गढ़ने का कार्य करती हैं और जीवन को सही दिशा देती हैं। उन्होंने कहा की यह पुस्तकालय विश्व युवक केंद्र के रीजनल सेंटर के रूप में युवाओं को सही मार्गदर्शन देने का काम करेगा।
 
कर्नल केसी मिश्र ने अपने संबोधन में युवाओं से अपील की कि वे पुस्तकालय का अधिक से अधिक उपयोग करें और अपने भविष्य को मजबूत बनाएंवहीं आनंद कुमार ने कहा कि बच्चों के लिए पुस्तकें जादू की तरह होती हैं और पढ़ने की आदत एक महाशक्ति है। यह पुस्तकालय आने वाली पीढ़ियों को ज्ञान, संस्कार और आत्मविश्वास प्रदान करेगा। इस अवसर पर डॉ नवीन सिंह, भानु प्रकाश राणा, राम मूर्ति मिश्र, राजेश मिश्र, मंगला प्रसाद मौर्य, राम पूरन चौधरी, अरविन्द कुमार सिंह, राम गदाधर पाण्डेय नें भी संबोधित किया।
 
शुभारंभ अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, शिक्षक, समाजसेवी, छात्र एवं पुस्तक प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आयोजकों ने बताया कि भविष्य में यहां पठन–पाठन कार्यक्रम, प्रतियोगी परीक्षाओं के मार्गदर्शन सत्र, संगोष्ठी और पुस्तक चर्चा जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों और उपस्थित जनसमुदाय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसे जनपद बस्ती के शैक्षिक, सांस्कृतिक और बौद्धिक विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल बताया।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel