स्वर्गीय ओमप्रकाश सिंह स्मारक वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया भव्य शुभारंभ

खेल से युवाओं को मिलती है दिशा – सुधांशु शुक्ला

स्वर्गीय ओमप्रकाश सिंह स्मारक वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया भव्य शुभारंभ

 
अमेठी। क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित स्वर्गीय ओमप्रकाश सिंह स्मारक वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने फीता काटकर किया। यह आयोजन वरिष्ठ भाजपा नेता हिंदेश सिंह के तत्वावधान में भव्य रूप से संपन्न हुआ, जिसमें जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों और हजारों वॉलीबॉल प्रेमियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया।
 
शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हलियापुर विधायक चंद्रभानु पासवान, गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह, तिलोई युवराज मृगांकेश्वर शरण सिंह,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष भाजपा अमेठी गिरीश चंद्र शुक्ला, वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित राम उंजेरे शुक्ला, मीडिया जिला सहसंयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुशील कुमार मिश्रा सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने कहा कि “खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करता है।
 
इस तरह के आयोजन ग्रामीण अंचल के युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं।” उन्होंने स्वर्गीय ओमप्रकाश सिंह के सामाजिक योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके नाम से आयोजित यह प्रतियोगिता युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।विधायकों ने अपने संबोधन में आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार और संगठन दोनों ही खेलों के प्रोत्साहन के लिए प्रतिबद्ध हैं।
 
उन्होंने युवाओं से खेल को करियर के रूप में अपनाने और नशे से दूर रहकर स्वस्थ जीवन जीने का आह्वान किया।आयोजन स्थल पर खिलाड़ियों और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। अंत में आयोजक हिंदेश सिंह ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त करते हुए प्रतियोगिता को सफल बनाने की अपील की।यह स्मारक वॉलीबॉल प्रतियोगिता क्षेत्र में खेल संस्कृति को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक सराहनीय पहल मानी जा रही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel