स्कूलों में सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने एवं साइबर अपराध, नशा तथा लैंगिक शोषण पर अंकुश लगाने के लिए को पुलिस आयुक्त ने की समन्वय बैठक

स्कूलों में सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने एवं साइबर अपराध, नशा तथा लैंगिक शोषण पर अंकुश लगाने के लिए को पुलिस आयुक्त ने की समन्वय बैठक

कानपुर। आज पुलिस आयुक्त द्वारा पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय स्थित सभागार में कानपुर नगर के विभिन्न सरकारी एवं निजी स्कूलों के संचालकों, प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य स्कूलों में अध्ययनरत छात्र - छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था एवं स्कूल प्रबंधन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करना था ।
 
उक्त बैठक में कानपुर नगर के प्रमुख शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की, जिनमें प्रमुख रूप से संजय यादव (राजकीय इंटर कॉलेज), हेमंत कुमार (राजकीय इंटर कॉलेज, भौंती), आर. एस. लाम्बा (खालसा कॉलेज, गोविंदनगर), अमर सिंह (बीएनएसडी कॉलेज), शिल्पी यादव (जीजीआईसी, चुन्नीगंज), राजेश चौहान (ऐलन हाउस कॉलेज, रूमा) सहित लगभग 200 से अधिक सरकारी एवं निजी स्कूलों के संचालक, प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
 
 बैठक के दौरान पुलिस आयुक्त द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराध, लैंगिक शोषण, मादक पदार्थों के सेवन एवं सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली क्षति पर गहरी चिंता व्यक्त की गई तथा सभी स्कूल प्रबंधन से इन विषयों पर सक्रिय भूमिका निभाने एवं छात्र-छात्राओं के मध्य जागरूकता फैलाने की अपील की गई।
 
 बैठक में पुलिस आयुक्त ने छात्रों को दोपहिया वाहन से स्कूल आने पर हतोत्साहित करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि अधिकांश छात्र नाबालिग होते हैं और उनपर लाइसेंस भी नहीं होता है। नशे के मुद्दे पर भी बैठक में प्रश्न उठाया गया सभी स्कूलों ने कहा कि विद्यालयों के पास पान, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा की दुकानों पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel